
Weather News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो-तीन दिन से सर्दी से राहत मिली हुई है। सोमवार को दिन में अच्छी धूप के बाद शाम को आसमान में हल्के बादल छा गए। बादल और हल्की सर्दी के कारण शाम सुरमई हो गई। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी से राहत अगले पांच दिन तक जारी रहेगी। 12-13 जनवरी को एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने और तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 14 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर शहर सहित ग्रामीण अंचल में सोमवार को आसमां में बादल छाए रहे और धूप तेज होने से लोगों को चार-पांच दिन पड़ी कड़ाके की ठंड से राहत मिली। हालांकि शाम को जाकर फिर सर्दी ने जोर पकड़ा और लोगों को अलाव जलाना पड़ा। इधर, क्षेत्र के किसानों को रबी फसल की अच्छी पैदावार के लिए लंबे समय से मावठ होने का इंतजार है। सोमवार को अचानक मौसम बदलने से आसमां में छाए बादलों से किसानों को मावठ होने की उम्मीद जगी है।
किसानों ने बताया कि इस बार मौसम रबी फसल के अनुकूल नहीं रहा है। फसल सीजन में महज इन चार-पांच दिन में कड़ाके की सर्दी का एहसास रहा है। इससे पहले कम सर्दी रही है। कड़ाके की सर्दी के साथ पाला जमाव से कई फसलों में नुकसान भी हो गया है। इस बार अब तक एक भी मावठ भी नहीं हो पाई है।
मौसम फसलों के अनुकूल नहीं होने और मावठ नहीं होने से अब तक फसल अच्छी नहीं है। किसानों ने बताया कि अब यदि मावठ होती है तो फसलों को फायदा होगा। रबी फसल में गेहूं और जौ के लिए मावठ ज्यादा फायदेमंद रहेगी। इधर, सुबह से आसमां में बादल छाए रहने और धूप तेज होने से दिन में सर्दी का एहसास नहीं रहा। हालांकि शाम को जाकर फिर ठंड ने जोर दिया। सर्दी से बचाव को लेकर लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
Published on:
10 Jan 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
