
ED Raid In Rajasthan: ईडी के बाद एसीबी और अब फिर ईडी की कार्रवाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के एक दिन बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने प्रदेश में फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार सुबह जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के सचिवालय स्थित कार्यालय सहित उनके कई ठिकानों पर दबिश दी। इसके अलावा जलदाय मंत्री महेश जोशी के ओएसडी व कुछ इंजीनियरों तथा दो प्रॉपर्टी डीलरों के यहां भी छापे मारे। छापे जिन इंजीनियरों के यहां पड़े हैं वे सुबोध अग्रवाल के साथ महेश जोशी के नजदीकी बताए जाते हैं। 23 ठिकानों पर यह तलाशी जल जीवन मिशन में मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है, जिसमें प्रदेश की एसीबी चार्जशीट पेश कर चुकी है।
छापे के दौरान गैर सरकारी कर्मचारियों के यहां करीब 45 लाख रुपए बरामद किए है। इसके अलावा कुछ बैंक खाते सीज किए हैं, जिनमें करीब 1.75 करोड़ रुपए जमा हैं।
सुबोध अग्रवाल के अलावा जिनके यहां छापे पड़े उनमें जलदाय मंत्री महेश जोशी के ओएसडी एक्सईएन संजय अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित, मुख्य अभियंता (विशिष्ट परियोजना) दिनेश गोयल व मुख्य अभियंता (शहरी) केडी गुप्ता शामिल हैं। इनके जलभवन स्थित कार्यालय व आवासीय परिसरों में छानबीन की गई।
संजय बड़ाया के बाद उसके करीबी निशाने पर
जल जीवन मिशन में मनी लॉन्डि्रंग के मामले में ईडी पहले महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया के यहां छापा मार चुकी है। अब बड़ाया के नजदीकी श्रीहरि इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के निदेशक पंकज उपाध्याय तथा बड़ाया के रिश्तेदार तपन गुप्ता, किशन गुप्ता और नमन खंडेलवाल के परिसरों की भी तलाशी ली गई। इन्हीं के नजदीकी रामेश्वर शर्मा और आलोक खंडेलवाल समेत कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के ठिकानों पर भी ईडी पहुंची। ईडी को संदेह है कि ये अधिकारियों से मिलीभगत कर मोटी कमाई कर रहे थे।
दौसा में जलदाय मंत्री महेश जोशी के करीबी व्यापारी के घर व दुकान पर भी ईडी पहुंची। रेडिमेड कपड़ा व्यापारी नमन रावत के नया कटला स्थित दुकान और आवास पर तलाशी के बाद कम्प्यूटर व कागजात जब्त किए गए। रावत संजय बड़ाया का नजीदीकी है।
दो माह पहले शुरू हुई थी कार्रवाई: जल-जीवन मिशन में सबसे पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई की। छह अगस्त को सिंधी कैम्प के पास एक बिल्डिंग से दलाल को पकड़ा, जो अधिकारियों को रिश्वत बांट रहा था। इसके बाद 1 सितंबर को इस मामले में ईडी की एंट्री हुई । जयपुर, झुंझुनूं और अलवर में पीएचईडी के अधिकारियों के यहां छापे डाले। इनके अलावा प्रॉपर्टी डीलर कल्याण सिंह कविया तथा महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया के ठिकानों पर भी तलाशी ली। इसके बाद कुछ और ठिकानों पर छापे डाले गए, जिनमें 2.32 करोड़ की नकदी, 1 किलोग्राम सोने की ईंट और डिजिटल साक्ष्य, हार्डडिस्क और मोबाइल डिवाइस व अन्य सामान मिले।
Published on:
04 Nov 2023 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
