Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा उपचुनाव: अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ का पर्दाफाश, अब तक 13.5 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: बुधवार तक पकड़ी गई 13.5 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री में 2.5 करोड़ रुपए नकद राशि है। साथ ही, इन एजेंसिंयों के बीच परस्पर समन्वय से 1.1 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब और लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत की नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 23, 2024

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल के प्रभाव रहित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को लुभाने वाली अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और अन्य अवैध सामग्री के वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस क्रम में 7 जिलों में बुधवार तक कुल 13.5 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध नकदी सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: सलूम्बर विधानसभा सीट: भाजपा ने खेला सहानुभूति कार्ड, बीएपी ने भी उतारा प्रत्याशी, कांग्रेस में हो रहा इंतजार


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप गठित उडऩ दस्तों, स्थैतिक निगरानी टीमों एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने अवैध वस्तुओं के परिवहन पर लगातार कड़ी नजर रखी है। बुधवार तक पकड़ी गई 13.5 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री में 2.5 करोड़ रुपए नकद राशि है। साथ ही, इन एजेंसिंयों के बीच परस्पर समन्वय से 1.1 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब और लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत की नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें: चौसारी विधानसभा क्षेत्र : बीएपी ने उतारा प्रत्याशी, कांग्रेस व भाजपा का हो रहा इंतजार, इधर अब बीएपी में भी बगावत शुरू

दौसा जिले में 2 करोड़ रुपये अवैध नकद राशि
महाजन के अनुसार, बुधवार को अलवर में एक वाहन से 35 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। आचार संहिता की अवधि के दौरान दौसा जिले में लगभग 2 करोड़ रुपए अवैध नकद राशि की जब्ती हुई है। इस अवधि में अब तक अलवर में लगभग 35 लाख रुपए और डूंगरपुर में 10.5 लाख रुपए अवैध नकद राशि मिली है। सर्वाधिक 9.78 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की फ्रीबीज़ एवं अन्य सामग्री भी जब्त हुई है।

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र: रोचक तथ्य, चारों चुनाव कांग्रेस ने त्रिकोणीय मुकाबले में जीते, हर बार यहां भाजपा का कोई ना कोई बागी