जयपुर। चुनावी वर्ष में इन दिनों जमकर भर्तियां निकल रही हैं और पुरानी भर्तियों पर नियुक्ति दी जार रही है। अभी प्रदेशभर में मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं और जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में सरकार अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूर्व की भर्तियों को पूरी करने की तैयारी कर रही है। हड़ताल के चलते कल होने वाली वरिष्ठ अध्यापकों की काउंसलिंग में परेशानी हो सकती है। ऐसे में अधिकारी भी उच्चाधिकारियों से मार्ग दर्शन मांग रहे हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कल प्रदेशभर में वरिष्ठ अध्यापकों की काउंसलिंग होनी है। मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं, ऐसे में काउंसलिंग प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
काउंसलिंग हिंदी और संस्कृत विषय की होनी है। इसमें हिंदी के 2991 और संंस्कृत के 1643 पद हैं। प्रदेशभर में 4634 पदों की काउंसलिंग होनी है। कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से अधिकारी परेशान हैं। आखिर काउंसलिंग होगी तो कैसे।
इतना ही नहीं काउंसलिंग के दिन ही अभ्यर्थियों को पदस्थान आदेश भी जारी करने हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग के पास बाबू ही नहीं है, ऐसे में संकट पैदा हो गया है कि आखिर पदस्थापन आदेश निकालेगा तो कौन। अभी तक विभाग के पास रिक्त पदों की स्थिति भी साफ नहीं है। ऐसे में काउंसलिंग की तिथि बदल भी सकती है।