
Rajasthan University: जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज बीपीएड की परीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मानविकी पीठ के परीक्षा केंद्र में एक छात्र नकल करते पकड़ा गया और फिर कापी लेकर भाग निकला। छात्र ने परीक्षा कक्ष से बाहर जाकर कॉपी को फाडकऱ टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें शौचालय में फ्लश कर दिया।
घटना के बाद परीक्षा केंद्र पर हडक़ंप मच गया। परीक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी मौजूदगी में सफाईकर्मियों ने शौचालय से कापी के टुकड़े बरामद किए।
छात्र के खिलाफ गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार यह छात्र रूम नंबर 145 में परीक्षा दे रहा था। बीपीएड की यह परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक चली।
इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। संबंधित अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं और छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
Updated on:
06 Aug 2025 03:52 pm
Published on:
06 Aug 2025 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
