30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सीलेंस इन लीडरशिप अवॉर्ड से नवाजे गए प्रो. रमेश रावत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसके सिंह ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रमेश कुमार रावत के बड़े भाई दामोदर प्रसाद रावत को यह पुरस्कार प्रदान किया।

2 min read
Google source verification
Excellence in Leadership Award

जयपुर। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को एक्सीलेंस इन लीडरशिप अवॉर्ड (Excellence in Leadership Award) से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड साइंटिफिक रिसर्च और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), राजस्थान स्टेट सेंटर, जयपुर की ओर से द इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान में 19 मई को आयोजित आईटीएसआर फाउंडेशन अवार्ड समारोह 2024 में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसके सिंह, कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रमेश कुमार रावत के बड़े भाई दामोदर प्रसाद रावत को यह पुरस्कार प्रदान किया।

गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर आरएल रेना, डॉ. अरविंद अग्रवाल, डॉ. अविनेश पंवार, महेंद्र कुमार चौहान, अध्यक्ष, आईईआई, आरएससी, जयपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमंत गर्ग, मानद, सचिव, आईईआई, आरएससी, जयपुर और आईटीएसआर के निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार और आईईआई, आरएससी के मानद सचिव डॉ. हेमंत गर्ग ने बताया कि देशभर में अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन के लिए 40 हस्तियों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रौद्योगिकी में बदलाव पर दी जानकारी

मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसके सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए प्रौद्योगिकी में बदलाव, बड़े डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जयपुर आईटीएसआर के निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने आईटीएसआर के कामकाज, अनुसंधान और विभिन्न अन्य संगठनों के सहयोग से आईटीएसआर के कामकाज पर भी ध्यान केंद्रित किया।

प्रोफेसर रावत को इन लोगों ने दी बधाई

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष हेमंत गोयल, प्रबंधन सदस्य मुकेश गोयल, सिद्धार्थ गोयल, चमन गोयल, डॉ. कुलदीप अग्रवाल, अध्यक्ष, मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं कौशल शिक्षा बोर्ड, डॉ. विकास चड्ढा, प्रोफेसर एचएस यादव, प्रोफेसर जसवंत सोखी, प्रोफेसर रावत के पिता श्रवण कुमार रावत, माता कृष्णा देवी रावत, प्रो. बीएल माहेश्वरी, वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी सहित देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपती, रजिस्ट्रार, शिक्षाविद, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों ने इस उपलब्धि के लिए सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में क्यों पड़ रही भीषण गर्मी और कब मिलेगी राहत? यहां जानिए A टू Z जानकारी

यह भी पढ़ें : निकाह में दूल्हे ने कर दी ऐसी डिमांड, दुल्हन के पिता ने मना किया तो चल गए लात-घूंसे, बिना दुल्हन के ही भागे बाराती