19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के ‘गढ़’ में हर महीने होती है मंदसौर जैसी घटनाएं, दुधमुंही बच्चियां-स्कूली किशोरियां नहीं यहां महफूज़!

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
mandsaur

जयपुर।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना ने इन दिनों देश भर को हिलाकर रखा हुआ है। घटना के विरोध में लोगों में आक्रोश है और वे सडकों पर उतरकर विरोध जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर, राजस्थान में भी एक ऐसी जगह है जहां हर महीने मंदसौर जैसे शर्मनाक घटनाएं सामने आतीं हैं। यूं कहें कि हर महीने मासूम बच्चियों से रेप यहां आम बात है तो कहना गलत नहीं होगा।

सबसे भयावह बात तो ये है कि जिस क्षेत्र में मासूम बच्चियों के साथ रेप की इन शर्मनाक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वो राजधानी जयपुर का इलाका है। वो जयपुर जहां सीएम से लेकर सत्ता और संगठन के 'मठाधीश' बैठते हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री के सत्ता में होते हुए इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं।

कानोता: 18 महीने में 6 नाबालिग ने झेला दुष्कर्म का दंश
जयपुर के कानोता में गोद खेलती मासूम बच्चियों से लेकर स्कूल जाती किशोरियां तक महफूज़ नहीं हैं। दरअसल, इस बात की पुष्टि इन लड़कियों के साथ होने वाले मामले बयां करने के लिए काफी हैं। पिछले 18 महीनों में कानोता थाना क्षेत्र में छह नाबालिग दुष्कर्म का शिकार हो चुकी हैं। थाना क्षेत्र के पिछले पांच वर्ष के आंकडों पर गौर करें, तो यहां दुष्कर्म के कुल 35 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें पिछले दो वर्षों में 6 नाबालिगों से हुए दुष्कर्म के मामले है।

हालांकि पुलिस ने आरोपितों को सलाखों के पीछे तक पहुंचा दिया है। इनमें ज्यादातर मामलों में पड़ौसी ने ही मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत की हद पार की है। इसी इलाके में सोमवार रात को भी रौंगटे खड़ी कर देने वाली नाबालिग से रेप की घटना को अंजाम दिया गया। यहां एक दरिंदे ने घर के बाहर खेल रही बच्ची से दुष्कर्म किया।

छह माह में तीसरा मामला
कानोता थाना क्षेत्र में इस वर्ष अब तक छह माह में दुष्कर्म के तीन मामले हो चुके हैं। तीनों मामलों में नाबालिग को शिकार बनाया गया है। पहला मामला 6 अप्रेल को हुआ। इसमें नायला रोड हीरावाला रीको औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाली मजदूर परिवार की 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ। दूसरा मामला 17 जून को सामने आया। इसमें थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित जयंती नगर में किराये पर रहने वाले परिवार की 16 वर्षीय बालिका के साथ किरायेदार ने दुष्कर्म किया। 17 जून 2017 को जामडोली में अंकित कॉलोनी में किराये पर रहने वाले भरतपुर के साबह सिंह ने ही पडौसी बालिका को निशाना बनाया। इसके बाद 12 सितम्बर को बगराना कच्ची बस्ती निवासी बालिका के साथ गलता गेट जयपुर के शाहरुख खान ने दुष्कर्म किया।

पांच वर्ष में कुल 35 मामले दर्ज

वर्ष कुल दर्ज मामले बालिग नाबालिग
2014 08 06 02
2015 07 06 01
2016 08 08 00
2017 09 06 03