
जयपुर . प्रताप नगर में एक ढोंगी बाबा संतान के लिए झांसे देता था। इसी के झांसे में आकर एक व्यक्ति मंगलवार रात अपनी पत्नी को बाबा के हवाले कर गया। बाबा ने महिला से दुराचार किया। महिला ने कुछ घंटे बाद प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाबा को हिरासत में ले लिया। अब महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें :जयपुर में निगम की कार्रवाई के विरोध में बंद की दुकानें
पुलिस के मुताबिक पीडि़त महिला के संतान नहीं है। इसको लेकर पति-पत्नी में अनबन भी रहती है। महिला को उसका पति मंगलवार रात को बाबा के पास लेकर गया। उसने कहा कि एसएमएस अस्पताल जा रहा हूं तब तक बाबा के पास ही रूको। महिला वहां ठहर गई। काफी देर बाद भी पति नहीं लौटा तो महिला ने बाबा से कहा कि उन्हें मोबाइल पर कॉल करे। बाबा टालम टोल करता रहा। देर रात बाबा ने महिला से दुराचार किया। महिला वहां से जैसे-तैसे भाग निकली। वह रात को भटकती हुई पहले मालवीय नगर थाने पहुंची। वहां से पुलिस ने उसे प्रताप नगर थाने भेजा।
यह भी पढें :जेएलएन मार्ग पर जल्द शुरू होगी साइकिल सवारी
थाने में लगा गिडगिडाने
प्रताप नगर थाना पुलिस ने महिला के बताए घटना के अनुसार मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ के लिए बाबा व उसके पति को थाने लेकर आई। वहां पति बार-बार महिला को माफ करने के लिए गिड़गिड़ा रहा था।
Updated on:
27 Sept 2017 09:22 pm
Published on:
27 Sept 2017 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
