
राजस्थान विधानसभा हुई पेपरलेस, नहीं दी जाएगी और ना ही ली जाएगी हार्डकॉपी, सभी कार्य होंगे ऑनलाइन
जयपुर। 15वीं विधानसभा का बजट सत्र 27 जून से शुरू हो गया। बजट सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। राजस्थान का बजट 10 जुलाई को आएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11 बजे सदन में वर्तमान वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे।
विधानसभा के नए भवन में भूतों का साया!
इसी बीच इस बार भी ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि विधानसभा के नए भवन में भूतों का साया ( Ghosts In rajasthan assembly ) है। राजस्थान में विधायकों की कुल संख्या 200 है, लेकिन पिछले 18 साल से सदन में एक साथ कभी पूरे विधायक नहीं बैठे।
इस बार भी 198 रह गई विधायकों की संख्या
कभी किसी विधायक की मौत हो गई तो कभी किसी विधायक को जेल जाना पड़ा। इस बार 2 विधायकों (खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल और मंडावा विधायक नरेंद्र खीचड़) के सांसद चुने जाने से फिर विधानसभा में विधायकों की संख्या 198 रह गई है। इस वजह से सदन में पूरे 200 विधायक एक साथ नहीं बैठेंगे।
2001 में जब से विधानसभा नए भवन में शिफ्ट हुई। तभी से यहां कभी एक साथ 200 विधायक नहीं बैठे। कुछ दिन के लिए 200 विधायक हुए भी तो ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहे। राजस्थान के विधायक भी भूतों का साया होने की बात कह चुके हैं।
14वीं विधानसभा में भी उठा था मामला
14वीं विधानसभा ( rajasthan vidhan sabha ) में भी भूतों के साया होने का मामला उठा था। भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा तो विधानसभा भवन को भूतिया हवेली तक बता चुके हैं। जयपुर के लालकोठी क्षेत्र में विधानसभा भवन का निर्माण श्मशान की कुछ जमीन पर भी हुआ है।
वर्तमान विधानसभा भवन करीब 17 एकड़ में फैला हुआ है। दरअसल, विधानसभा भवन से करीब 200 मीटर दूरी पर मोक्षधाम बना हुआ है। भवन निर्माण के लिए कुछ जमीन मोक्ष धाम से भी एक्वायर की गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
राजस्थान के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने किया सरेंडर, देखें EXCLUSIVE वीडियो
Updated on:
28 Jun 2019 02:04 pm
Published on:
28 Jun 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
