23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐनवक्त पर जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, किसी नौकरी छूटी तो किसी का घूमने का प्लान हुआ चौपट

Flight Cancel : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। उन्हें ऐनवक्त पर सफर से वंचित होना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jul 18, 2024

Flight Cancel : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। उन्हें ऐनवक्त पर सफर से वंचित होना पड़ रहा है। बुधवार को भी एयरपोर्ट पर ऐसा ही हाल दिखा। दरअसल, स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी ने सुबह 9ः20 बजे जयपुर से दुबई जाने वाले फ्लाइट का संचालन ऐनवक्त पर रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : 90 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा एक्सप्रेस-वे, राजस्थान के इस जिले को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

इसकी वजह उसने ऑपरेशनल बतायी। यह सूचना मिलते ही यात्री गुस्सा हो गए। उन्होंने एकत्र होकर हंगामा किया और एयरलाइंस प्रतिनिधियों को खरी-खोटी भी सुनाई। इसके बावजूद भी कंपनी ने कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए। बातचीत में कुचामन से आए एक यात्री ने बताया कि उसे गुरुवार को दुबई में नौकरी जॉइन करनी थी। वहीं सीकर से आए यात्रियों ने बताया कि वे घूमने जा रहे थे, होटल बुक थे।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल के दावे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया खारिज, पूर्व सीएम गहलोत ने भी खड़े किए सवाल

एयरलाइंस कंपनी अब 21 जुलाई की टिकट उपलब्ध करवा रही है, जो किसी काम की नहीं है। अन्य कई यात्री भी जरूरी काम से जा रहे थे, लेकिन उन्हें वंचित होना पड़ा। कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें पहले 12 फिर 17 जुलाई की टिकट दी गई थी। अब 21 जुलाई की दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 163 यात्री जाने वाले थे।