8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: डिप्टी CM से मिले नाक से अलगोजा बजाने वाले दुनिया के पहले कलाकार, दिया कुमारी ने कर दिया ऐसा बड़ा वादा, यहां जानें

रामनाथ चौधरी दुनिया के पहले ऐसे कलाकार हैं जो नाक से अलगोजा बजाने की दुर्लभ कला में निपुण हैं और इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

less than 1 minute read
Google source verification
diya kumari

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और अलगोजा वादक रामनाथ चौधरी। फोटो- पत्रिका नेटवर्क

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से राजस्थान की लोकधुनों को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अलगोजा वादक रामनाथ चौधरी ने शनिवार को मुलाकात की। दिया कुमारी ने चौधरी से सचिवालय में यह भेंट की। इस अवसर पर चौधरी ने अपनी कला, उपलब्धियों और जीवन संघर्ष से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाए।

उन्होंने अपने कार्यों के दस्तावेज, पुरस्कारों की सूची और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिए गए योगदान की जानकारी उपमुख्यमंत्री को सौंपी। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की लोककलाएं हमारी आत्मा हैं, और रामनाथ चौधरी जैसे कलाकार हमारी पहचान हैं और सरकार उनकी कला को देश के सर्वोच्च मंच तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

उप मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार केंद्र को सिफारिश भेजेगी, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लोककला क्षेत्र में पदक एवं सम्मान दिलाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रामनाथ चौधरी को राजस्थान सरकार की ओर से भी विशेष राज्य सम्मान दिया जाएगा।

यह वीडियो भी देखें

दुनिया के पहले कलाकार

उल्लेखनीय है कि चौधरी दुनिया के पहले ऐसे कलाकार हैं जो नाक से अलगोजा बजाने की दुर्लभ कला में निपुण हैं और इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। वह अपनी 12 फीट लंबी ऐतिहासिक मूंछों, कच्ची घोड़ी नृत्य, परंपरागत वेशभूषा और अनूठे वादन से देश-विदेश में राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें-SI भर्ती परीक्षा पर हनुमान बेनीवाल ने भाजपा सरकार को चेताया, दिल्ली कूच की दी चेतावनी