
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और अलगोजा वादक रामनाथ चौधरी। फोटो- पत्रिका नेटवर्क
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से राजस्थान की लोकधुनों को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अलगोजा वादक रामनाथ चौधरी ने शनिवार को मुलाकात की। दिया कुमारी ने चौधरी से सचिवालय में यह भेंट की। इस अवसर पर चौधरी ने अपनी कला, उपलब्धियों और जीवन संघर्ष से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाए।
उन्होंने अपने कार्यों के दस्तावेज, पुरस्कारों की सूची और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिए गए योगदान की जानकारी उपमुख्यमंत्री को सौंपी। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की लोककलाएं हमारी आत्मा हैं, और रामनाथ चौधरी जैसे कलाकार हमारी पहचान हैं और सरकार उनकी कला को देश के सर्वोच्च मंच तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार केंद्र को सिफारिश भेजेगी, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लोककला क्षेत्र में पदक एवं सम्मान दिलाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रामनाथ चौधरी को राजस्थान सरकार की ओर से भी विशेष राज्य सम्मान दिया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें
उल्लेखनीय है कि चौधरी दुनिया के पहले ऐसे कलाकार हैं जो नाक से अलगोजा बजाने की दुर्लभ कला में निपुण हैं और इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। वह अपनी 12 फीट लंबी ऐतिहासिक मूंछों, कच्ची घोड़ी नृत्य, परंपरागत वेशभूषा और अनूठे वादन से देश-विदेश में राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान बन चुके हैं।
Published on:
28 Jun 2025 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
