3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Food Security Scheme : 10 दिन में राजस्थान के सभी FCI डिपो से कैसे उठेगा 15 लाख क्विंटल गेहूं, अफसर परेशान

Food Security Scheme Update : राजस्थान में जयपुर समेत सभी जिलों में एफसीआइ डिपो से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मई महीने के लिए आवंटित 23 लाख क्विंटल गेहूं के उठाव की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। अफसर परेशान हैं।

2 min read
Google source verification
Food Security Scheme Update Rajasthan All FCI Depots How will 15 Lakh Quintal Wheat be Lifted in 10 Days Officers Worried

Food Security Scheme Update : राजस्थान में जयपुर समेत सभी जिलों में एफसीआइ डिपो से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मई महीने के लिए आवंटित 23 लाख क्विंटल गेहूं के उठाव की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। हाल ये है कि डिपो पर गेहूं की बोरी उठाने वाले हमाल ज्यादा मजदूरी मिलने के कारण बड़ी मंडियों में चले गए हैं। अब मई महीने का गेहूं उठाने के लिए 10 दिन ही बचे हैं और करीब 15 लाख क्विंटल गेहूं के लैप्स होने की आशंका बनती दिख रही है।

आरओ भी देरी से जारी

पड़ताल में यह भी सामने आया कि इस बार एफसीआइ की ओर से गेहूं के उठाव के लिए ऑनलाइन आरओ 16 अप्रेल तक जारी हुआ। उधर, मजदूरों की कमी के चलते अफरा-तफरी पहले से ही मची हुई है। ऐसे में अब उठाव के लिए 10 दिन का समय ही बचा है। एफसीआइ के गांधी नगर डिपो पर एक ट्रक चालक ने कहा कि गेहूं के लिए चाकसू से आया हूं। किसी तरह गेहूं भरने के लिए मजदूरों को राजी किया है, लेकिन 500 की जगह 250 बोरी ही भरी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें :Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब नीलामी में बैंकों के नाम हो चुकी जमीन वापस मिल सकेगी

3 दिन में भरा जा रहा एक ट्रक

मई महीने के लिए गेहूं का उठाव कम होने पर पत्रिका ने शनिवार को पड़ताल की तो ये तस्वीर सामने आई। एफसीआइ डिपो पर हमाल को एक बोरी उठाने के 3 रुपए 30 पैसे तक ही मिलते हैं। वहीं अभी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। ऐसे में वहां उन्हें एक बोरी उठाने के 8 से 10 रुपए तक मिल रहे हैं। ऐसे में एफसीआइ डिपो पर मजदूरों का टोटा हो गया है और एक ट्रक तीन दिन में भरा जा रहा है। इधर-उधर से मजदूर लाकर किसी तरह ट्रकों में गेहूं लोड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :बांसवाड़ा-जयपुर रोडवेज बस पर छापा, कंडक्टर को देख अफसर चौंकें, पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा

बडे़ जिलों में अब तक गेहूं उठाव की स्थिति

जिला - आवंटन - उठाव
जयपुर - 148570 - 39470
नागौर - 121200 - 48200
उदयपुर - 111521 - 56770
अलवर - 115130 - 43060
जोधपुर - 110000 - 5380
अजमेर - 82410 - 78340
बाड़मेर - 98540 - 44470
झालावाड़ - 53070 - 21690
धौलपुर - 45260 - 4750
पाली - 67150 - 13660
आवंटन उठाव की मात्रा क्विंटल में है।

यह भी पढ़ें :फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का मुंह काला करने पर 1 लाख इनाम की घोषणा, जानें क्या है मामला