
Jaipur News : जयपुर शहर के स्मारकों को देखने के लिए सालाना लाखों पर्यटक यहां आते हैं। इनकी घूमने-फिरने की हैबिट्स के फीडबैक में यह सामने आया है कि टूर खत्म होने के बाद पर्यटक याद के तौर पर जयपुर के बाजारों से कुछ न कुछ आयट्म्स की खरीदारी करते हैं। नए ट्रेंड के अनुसार 70 प्रतिशत विदेशी पर्यटक याद के तौर पर हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के कपड़े और हैंडीक्राफ्ट आयट्म्स खरीदना पसंद करते हैं।
टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन को विदेशी पर्यटकों से मिले फीडबैक में सामने आया है कि सभी उम्र वर्ग के विदेशी पर्यटक खरीदारी में हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के कपडे़ याद के तौर पर खरीद कर ले जाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके साथ ही वे हैंडमेड जूतियां व अन्य वस्तुएं भी खरीद रहे हैं।
हैंडीक्राफ्ट और ज्वैलरी के साथ ही विदेशी पर्यटक कॉटन और ऊन से बनी दरी याद के तौर पर खरीदना पसंद कर रहे हैं। दिसंबर माह में कई देशों से आए पर्यटकों ने तो जयपुर में बनने वाले हैंडमेड आयट्म्स की जानकारी टूर शुरू करने से पहले ही गाइड्स से ले ली थी।
एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि उम्र वर्ग के हिसाब से विदेशी पर्यटकों की खरीद की अलग-अलग हैबिटस हैं। जहां यूथ की अपनी पसंद है, वहीं 45 पार पर्यटक सेमी प्रिशियस ज्वैलरी याद के तौर पर खरीद रहे हैं। जिसे वे अपने जान-पहचान के लोगों को गिफ्ट में देते हैं।
ग्रुप में टूर पर आए विदेशी पर्यटक खरीदारी करना भी पसंद कर रहे हैं। वे हैंडब्लॉक प्रिंटिंग के कपडे़ खरीदते हैं। कई पर्यटक घूमने से पहले खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं।
महेन्द्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स
विदेशी पर्यटक टूर खत्म होने के बाद याद के तौर पर कुछ न कुछ आयट्म्स जरूर खरीदते हैं। यूथ पर्यटक याद के तौर पर हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के कपड़े व हैंडीकाफ्ट वस्तुएं खरीद रहे हैं। वहीं, सेमी प्रिशियस ज्वैलरी भी खास पंसद बनी हुई है।
नरेन्द्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष, जयपुर टूरिस्ट एसोसिएशन
Published on:
23 Jan 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
