राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में अशोक गहलोत बाइक सवार दो युवकों को हेलमेट पहनने की सीख दे रहे हैं। बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ। ऐसे में उन्होंने दोनों युवकों को टोकते हुए हेलमेट पहनने की सीख दी।
अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा हिंडौन सिटी जा रहे थे, तभी रास्ते में एक खास घटना घटी। पूर्व मुख्यमंत्री जब कार ने जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि दो युवक बाइक पर बिना हेलमेट के हैं। ऐसे में उन्होंने कार का शीशा खोला और इशारा कर कहा- हेलमेट…हेलमेट।
इस पर बाइक सवार ने कहा कि हॉस्पिटल जा रहे हैं। हेलमेट नहीं है। ऐसे में अशोक गहलोत ने कहा कि गिर जाओगे तो लग जाएगी। लापरवाही करते हो, ध्यान रखो। इसके बाद वे रवाना हो गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह वीडियो भी देखें
इसके बाद जयपुर से हिण्डौन जाते समय शुक्रवार को दौसा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि पूरे राजस्थान में बजरी माफिया का आतंक है। चाहे धौलपुर हो या फिर टोंक, हर जगह बजरी माफिया ने आतंक मचा रखा है।
उन्होंने कहा कि सरकार पर बजरी माफिया हावी है। इसका मतलब है कि नीचे से ऊपर तक बंधी पहुंचती होगी। लोग गुस्से में हैं, बजरी महंगी मिल रही है। बजरी माफिया जिस तरह सरकार पर हावी हो गया है, यह बहुत ही खतरनाक है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
Published on:
04 Jul 2025 10:33 pm