25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर ने चार युवकों को कुचला, मौके पर दम तोड़ा

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को गैजी मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को चपेट में ले लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
four youths died in road accident in dudu jaipur

दूदू (जयपुर)। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को गैजी मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को दूदू राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस ने बताया कि अजमेर मार्ग पर गैजी मोड़ के पास बाइक सवार दो युवक अपने साथी दो युवकों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जयपुर से अजमेर की तरफ तेज गति से जा रहे ट्रेलर ने सड़क किनारे बाइक सहित खड़े चारों युवकों को चपेट में लेते हुए काफी दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे पड़ासोली गांव के रहने वाले जितेन्द्र पुत्र अशोक, पप्पू पुत्र हनुमान माली, सलीम पुत्र पीरू खां व अमर चंद पुत्र मोहन लाल माली की मौत हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को दूदू राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

यह भी पढ़ें : बेटे ने दो लाख में किया पिता की हत्या का सौदा, सौतेली मां के साथ रची हत्या की साजिश

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए। उधर, चारों युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव के लोगों की आंखे नम हो गई, वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : दाह संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो की मौत