28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री बिजली इफेक्ट ने कंपनी के उड़ाए होश, गहलोत सरकार पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त भार, जानिए कैसे

सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट तक अतिरिक्त सभी चार्ज से छूट देने की घोषणा ने डिस्कॉम की चिंता बढ़ा दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jun 02, 2023

electric.jpg

जयपुर। सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट तक अतिरिक्त सभी चार्ज से छूट देने की घोषणा ने डिस्कॉम की चिंता बढ़ा दी है। प्रबंधन को आशंका है कि इससे एक ही घर में दो कनेक्शन लेने वालों की कतार लग जाएगी। इसे रोकने का फिलहाल पुख्ता मैकेनिज्म नहीं है। ऐसे में ’फ्री’ बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। खासकर, दो सौ यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता पर नजर रहेगी। ऐसे उपभोक्ताओं की सैंपल रीडिंग चैक की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं कम रीडिंग दर्शाकर तो फ्री बिजली नहीं दी जा रही। साथ ही एक ही घर में दूसरा कनेक्शन देने से पहले भौतिक जांच की जाएगी। जरूरत पड़ी तो आस-पास के लोगों से भी पूछा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Weather Alert : 4 जून से फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश , इन शहरों में तेज अंधड़ के साथ होगी ओलावृष्टि

(1) 200 यूनिट तक: अब 348 रुपए से 427 रुपए ज्यादा छूट

पहले: उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 312 से 520 रुपए तक सब्सिडी मिलती रही।

अब: नई घोषणा के तहत न्यूनतम 660 और अधिकत 947.50 रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। यानि 348 रुपए से 427 रुपए तक ज्यादा छूट मिलेगी।

(2) 200 यूनिट से ज्यादा खपत: 107 से 188 रुपए तक बचत हो गई कम

पहले: उपभोक्ताओं को 550 से 750 रुपए तक सब्सिडी मिलती रही।

अब: ऐसे सभी को 562.50 रुपए की ही सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में 107 से 188 रुपए तक की बचत कम हो गई।

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, फर्जी डिग्री बेचने वाली प्रियंका का PTI में कर दिया सिलेक्शन, अब लगाई रोक

सरकार पर अतिरिक्त भार नहीं
घोषणा से सरकार पर अति. वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। पहले 6600 से 6800 करोड़ रुपए वित्तीय भार की गणना की गई थी। नई घोषणा के बाद भी यह आंकड़ा यही रहेगा। क्योंकि, 200 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं की अनुदान राशि बढ़ी है, पर इससे ज्यादा खपत करने वाले 7 लाख उपभोक्ताओं की बचत कम हो गई।

अलग कनेक्शन के लिए यह देखा जाएगा
अलग रह रहे हों।

एक ही घर में अलग कमरा, अलग रसोई होनी जरूरी।

इलेक्ट्रिकल वायरिंग सिस्टम अलग होनी चाहिए।

घर में अलग प्रवेश मार्ग हो।

दो मंजिला घर है तो अलग-अलग मंजिल पर कनेक्शन संभव।