8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : बल्ले-बल्ले…इंतजार हुआ खत्म, दो अक्टूबर को दिए जाएंगे निशुल्क पट्टे

Rajasthan News : 2 अक्टूबर तक नि:शुल्क भूखंड उपलब्ध करवाएंगे। ताकि ऐसे गरीब लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल सके।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 18, 2024

जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतू जाति के 34 हजार परिवार चिन्हित किए गए हैं। अभी चिन्हीकरण का कार्य जारी है। इन्हें 2 अक्टूबर को पट्टे दिए जाएंगे।
दिलावर ने कहा कि पूरी जनसंख्या के 6 से 8 प्रतिशत विमुक्त ,घुमंतू अद्र्ध घुमंतू जाति के लोग हैं। ये लोग एक जगह पर निवास नहीं करते । अधिकांश के पास पहचान पत्र भी नहीं है। इसलिए इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।
इनके उत्थान के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी 32 जातियों के व्यक्तियों को 2 अक्टूबर तक नि:शुल्क भूखंड उपलब्ध करवाएंगे। ताकि ऐसे गरीब लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल सके।

यह खबर भी पढें : शांति धारीवाल फिर बोले…”राजस्थान तो मर्दों का ही प्रदेश है”, इसमें क्या गलत कह दिया

इन जातियों की हुई है बहुत उपेक्षा
मंत्री दिलावर ने कहा कि इन जातियों की पूर्व में बहुत उपेक्षा हुई है। ये हमारे प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण जातियां हंै। इनकी देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन्होंने क्रान्तिकारियों का भी सहयोग किया है। सरकार की मंशा है कि इनके बलिदान का इनको यथोचित अधिकार मिलना चाहिए। इनके पूर्वजों का उपकार मानना चाहिए। इनके पास आवासीय भूखंड नहीं है और घूम-घूमकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इन्हें आवासीय भूखंड मिलने चाहिए।
जाति प्रमाणपत्र के बारे में कहा कि इसमें संशोधन करने के लिए परफॉर्मा दिया गया है। जिसे तहसीलदार द्वारा सत्यापित करने के बाद जाति प्रमाणपत्र के बजाय जाति पहचान प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

पट्टे पर लाल स्याही से लिखा जाएगा यह

अधिकतम 300 वर्गमीटर का पट्टा दिया जाएगा। पट्टे पर लाल स्याही से लिखा जाएगा कि यह खरीदने-बेचने के लिए नहीं है।
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि लगभग सभी को नि:शुल्क पट्टा मिले।

यह खबर भी पढें : Big Breaking : लो आ गई एक और खुशखबरी…राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध हुआ अभी-अभी लबालब, चली पांच सेंटीमीटर की चादर

यह खबर भी पढें : चोर की हिम्मत देखिए, सभी के सामने विधायक की जेब कर दी साफ, अब वीडियो हो रहा वायरल