
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि मामले में नई दिल्ली से फिर एक नई और बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, इस 'हाइ-प्रोफाइल' मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज नई दिल्ली स्थित राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाएंगे। शेखावत के हवाले से बताया गया है कि वे आज दोपहर सवा 2 बजे अदालत में जाकर अपने बयान दर्ज करवाएंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ही सीएम गहलोत के खिलाफ एक दिन पहले ही शनिवार 4 मार्च को दर्ज करवाया था। शेखावत ने कहा था कि मुख्यमंत्री वक्त-बेवक्त मीडिया और सार्वजनिक मंचों का इस्तेमाल करते हुए उनका चरित्र हनन कर रहे हैं।
घोटाले में बयानबाज़ी है जारी
शेखावत और गहलोत, दोनों नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला मामले पर खुलकर बयानबाज़ी जारी है। दोनों नेता सार्वजनिक मंचों और मीडिया के ज़रिए एक दूसरे पर बयानों के ज़रिये हमलावर हो रहे थे। सीएम गहलोत ने घोटाला मामले में मंत्री शेखावत की भूमिका को लेकर कई संगीन आरोप लगाए थे।
चरित्र हनन की पराकाष्ठा है: शेखावत
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे चरित्र पर बेवजह कीचड़ उछाला जा रहा है। अब चरित्र हनन की पराकाष्ठा हो चुकी है। पिछले लगभग 3 साल से विधानसभा में, मीडिया को बाइट देते समय, सड़क पर चलते हुए, रैली में भाषण देते हुए मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ बयान दिए जा रहे हैं।
शेखावत ने कहा कि घोटाले में मेरे और मेरे परिवार में किसी का भी नाम शामिल नहीं है। जबकि हाल ही में जोधपुर दौरे के दौरान भी सीएम गहलोत ने मेरे और मेरे परिवार को लेकर बयान दिया। उन्होंने मेरी दिवंगत माता का नाम भी इससे जोड़ा। इस बात से मैं काफी व्यथित हूं। वे सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे ऊपर कीचड़ उछाल रहे हैं।
...इधर पीड़ितों की सीएम से मुलाक़ात, छलक पड़े आंसू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के ठगी के शिकार पीड़ितों ने मुलाकात की। राज्य के विभिन्न जिलों से आए पीड़ितों ने अपने करोड़ों रुपए निवेश की ठगी, बिगड़ते पारिवारिक और सामाजिक हालातों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अपनी मार्मिक आपबीती बताते हुए कहा कि वर्षों की मेहनत से एक-एक रुपया जोडक़र राशि जमा की थी। सोसायटी संचालकों ने बड़े लाभ दिलाने के भरोसे में लेकर निवेश कराया। अब पासबुकें खाली पड़ी है और सोसायटी के दिए बॉन्ड धूल खा रहे हैं। अपनी आपबीती बताते हुए कई भावुक हुए तो कई रोने लगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह के साथ उन्हें निवेश करने के लिए भरोसे में लिया था। पीड़ित शकुंतला शर्मा ने बताया कि एजेंटों और मंत्री के मिलने वालों ने हमें कहा था कि सोसायटी मंत्री के हाथ में है। आपकी राशि सुरक्षित है। मेरे 25 लाख रुपए निवेश है। पीडि़त उषा ने बताया कि स्वयं के साथ घरों में काम करने वाली महिलाओं के लगभग 20 लाख रुपए जमा कराए थे। अब वे महिलाएं रोजाना पैसे वापस दिलाने के लिए कहती है। ऐसे में मेरा बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
Published on:
06 Mar 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
