23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश चतुर्थी पर आज से तीन दिन ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, नई व्यवस्था को जानें

Ganesh Chaturthi New Traffic : गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर परिसर में मेले के आयोजन वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था तीन दिन तक प्रभावित रहेगी। नई व्यवस्था को जानें...

2 min read
Google source verification
ganesh_chaturthi_traffic.jpg

Ganesh Chaturthi New Traffic

Moti Dungri Shri Ganesh Temple Complex Fair : गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होगा। इस दौरान सोमवार से बुधवार तक तीन दिन तक यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी। 18 सितंबर को सुबह 11 बजे से 20 सितंबर तक मेले की समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्कल से लेकर जेडीए सर्कल के बीच, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्म सिंह सर्कल से गणेश मंदिर की तरफ आवागमन बंद रहेगा। समानांतर मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्कल की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को अत्याधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी प्वाइंट की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।



दर्शनार्थी यहां कर सकेंगे पार्किंग

1 - टोंक रोड और भवानी सिंह रोड की तरफ जाने वाले दर्शनार्थी सुबोध कॉलेज के अंदर पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर सकेंगे।
2 - जेएलएन मार्ग, शांति पथ जवाहर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी वाहनों की पार्किंग यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर, जेडीए सर्कल से यूनिवर्सिटी कैंपस तक सर्विस लेन में कर सकेंगे।
3 - गोविंद मार्ग, रामनिवास बाग की तरफ से परकोटे की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी वाहनों की पार्किंग धर्मसिंह सर्कल के मोती डूंगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जेएलएन मार्ग की सर्विस में एक लाइन में एवं रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - जयपुर में प्राचीन जैन मंदिर में अष्टधातु से निर्मित 30 मूर्तियां और 42 यंत्र चोरी, पुलिस जांच में जुटी

यहां पर वाहन पार्किंग है बैन

आरोग्य पथ से गांधी सर्कल (जेएलएन मार्ग पर), पृथ्वीराज टी प्वाइंट से रामबाग तक (टोंक रोड), त्रिमूर्ति सर्कल से राजापार्क चौराहा तक गोविंद मार्ग और रामबाग चौराहा से जेडीए चौराहा तक, जेडीए चौराहा से तुलसी सर्कल तक पार्किंग निषेध रहेगी।

दिल्ली - आगरा से आने-जाने वाली बसों की व्यवस्था

1 - दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे 14 नंबर वीकेआई से चौमूं तिराहा, कलक्ट्री सर्कल होते हुए सिंधी कैंप जा सकेंगी। इसी प्रकार सिंधी कैंप बस स्टैंड से रोडवेज की बसें गवर्नमेंट हॉस्टल, सहकार मार्ग, ओटीएस चौराहा से टीपी नगर होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगी।
2 - आगरा से आने वाली रोडवेज की बसें आगरा रोड से रोटरी सर्कल, जवाहर नगर बायपास, ओटीएस चौराहा, गोपालपुरा चौराहा, सहकार मार्ग, चौमूं हाउस सर्कल होकर सिंधी कैंप जा सकेंगी। इसी प्रकार सिंधी कैंप बस स्टैंड से आगरा की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें गवर्नमेंट हास्टल, 22 गोदाम सर्कल, सहकार मार्ग, जवाहर नगर बायपास से होकर रोटरी सर्कल होकर आगरा की ओर जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें - बाबा रामदेव का 639वां मेला आज से शुरू, रामदेवरा मेले में समाधि पर चढ़ाया स्वर्ण मुकुट, लाखों भक्त जुटे