5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एरिया में रौब जमाने के लिए गैंगस्टर्स ने ये कर डाला, लोगों में फैली दहशत

एरिया में रौब जमाने के लिए गैंगस्टर्स ने ये कर डाला, लोगों में फैली दहशत

2 min read
Google source verification
Bikers gang looting two pieces of bag

Bikers gang looting two pieces of bag

जयपुर
सवाई माधोपुर में गैंगवार में आपसी रंजिश के चलते एक बदमाशों की एक गैंग ने बदमाशों की दूसरी गैंग के मुखिया का अपहरण कर लिया। उसे हॉकी स्टिक और डंडों से इतना पीटा कि उसके हाथ और पैरों में दर्जनों फ्रैक्चर हो गए। उसके बाद उसे चलती गाड़ी से एक पैट्रोल पंप के पास फेंककर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बदमाश को सवाई माधोपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने के चलते उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना देर रात की बताई जा रही है।
वर्चस्व के लिए दोनो पक्षों में चल रही गैंगवार
मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने बताया कि दरअसल पीडित पक्ष राजेन्द्र उर्फ मिर्ची और उस पर हमला करने वाला पक्ष मारुफ उर्फ मामा दोनो बदमाश हैं। दोनो के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। दोनो पक्ष एक दूसरे पर मौका मिलते ही हमला कर देते हैं जिससे क्षेत्र में भी दहशत रहती है। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ मिर्ची ने नौ अप्रेल को रेलवे कॉलोनी में मारुफ उर्फ मामा के बदमाशों पर फायर कर दिया था और फरार हो गया था। उस समय भी दो लोग फायरिंग में घायल हो गए थे। तभी से पुलिस को राजेन्द्र की तलाश थी। लेकिन पुलिस से पहले राजेन्द्र दूसरे पक्ष के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार रात राजेन्द्र का अपहरण मारुफ और उसकी गैंग ने कर लिया। उसके बाद गैंग के बदमाशों ने राजेन्द्र को जमकर पीटा और उसे कोतवाली इलाके में स्थित एक पैट्रोल पंप के बाहर फेंककर भाग गए। पैट्रोल पंप कर्मचारियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजेन्द्र को अचेत हालात में अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजेन्द्र पर हमला करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है।