7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan District News: इस जिले को रद्द करने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, याचिकाकर्ता को भी चेताया

Rajasthan District Cancelled Case: राजस्थान में जिले समाप्त करने का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा हैै।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan-High-Court-Jaipur

राजस्थान हाईकोर्ट। फोटो-पत्रिका

जयपुर। जिले समाप्त करने का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने गंगापुरसिटी जिला खत्म करने के मामले में राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से जिला खत्म करने का आधार बताने को कहा है।

वहीं, याचिकाकर्ता को मौखिक रूप से चेताया कि यदि ठोस आधार नहीं बताया तो जनहित याचिका हर्जाने के साथ खारिज की जा सकती है। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव व न्यायाधीश उमाशंकर व्यास की खंडपीठ ने सोमवार को गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीणा की जनहित याचिका पर सुनवाई की।

याचिकाकर्ता का वकील बोला- गंगापुरसिटी जिले का दर्जा समाप्त करना गलत

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सारांश सैनी ने कोर्ट को बताया कि गंगापुरसिटी को निर्धारित मापदंड के आधार पर जिला बनाया गया। राजनीतिक द्वेष के कारण अब कुछ जिलों का दर्जा समाप्त कर दिया, जिनमें गंगापुरसिटी भी शामिल है। सरकार ने इस जिले में कई प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की। ऐसे में गंगापुरसिटी जिले का दर्जा समाप्त करना गलत है।

यह भी पढ़ें: इस कस्बे को तहसील बनाने की उठी मांग, जलदाय मंत्री से मिले ग्रामीण

याचिकाकर्ता से पूछा- जिला निरस्त क्यों हुआ, क्या जानकारी ली?

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि राज्य सरकार ने किस आधार जिला निरस्त किया, इस बारे में सूचना का अधिकार के तहत जानकारी ली जा सकती थी। याचिकाकर्ता ने यह जानकारी मांगने के लिए क्या किया?

इससे संबंधित कोई दस्तावेज याचिका के साथ नहीं लगाया गया। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि क्या न्यायिक विवेक का इस्तेमाल कर जिला निरस्त किया?

यह भी पढ़ें: इस जिले को रद्द करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, विधायक ने लगाया ये आरोप

 यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां बनेगा अटल पथ, नेशनल हाइवे को स्टेट हाइवे से जोड़ेगा; सफर होगा आसान