23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव में एनएसयूआई की भूमिका पर आज महामंथन, गहलोत-डोटासरा करेंगे संवाद

-एनएसयूआई के 52 वें स्थापना दिवस पर आज बीकानेर में छात्र सम्मेलन, अपराह्न 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, दो हजार से ज्यादा लोग शरीक होंगे एनएसयूआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम में

2 min read
Google source verification

जयपुर। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का आज 52 वां स्थापना दिवस है। एनएसयूआई का स्थापना दिवस कार्यक्रम इस बार बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है। बीकानेर के रंगमंच सभागार में दोपहर 1 बजे से आयोजित होने वाले इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित करीब 2000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि 52 वें स्थापना दिवस के मौके पर आने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को टास्क दिया जाएगा।

गहलोत-डोटासरा करेंगे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से संवाद
बीकानेर के रंगमंच पर आज होने जा रहे स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अपरान्ह 3 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। गोविंद सिंह डोटासरा जहां सीकर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए बीकानेर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा छात्र संगठन एनएसयूआई को लेकर अपने अनुभव से साझा करेंगे ।

राजस्थान में एनएसयूआई के पहले अध्यक्ष रहे गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में एनएसयूआई के पहले अध्यक्ष रहे हैं। इस नाते में एनएसयूआई के अपने अनुभव को साझा करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी एनएसयूआई के सीकर जिला अध्यक्ष और प्रदेश एनएसयूआई में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।

विधानसभा चुनाव में एनएसयूआई की भूमिका पर होगा महामंथन
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में छात्र संगठन एनएसयूआई की क्या भूमिका रहेगी उसको लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

बताया जा रहा है कि आज स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को अभी से ही बड़े-बड़े टास्क दिए जाएंगे कि वो जनता और छात्र- छात्राओं के बीच जाकर सरकार की फ्लैगशिप योजना और बजट घोषणाओं की जानकारी दें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की रीति-नीति कल्चर से अवगत करवाएं और उन्हें बताएं कि देश की आजादी और उसके बाद देश के नवनिर्माण में कांग्रेस की भूमिका रही है।

यह भी होंगे स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल
बीकानेर में हो रहे एनएसयूआई के 52 वें स्थापना दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और एनएसयूआई की प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंधु भी शामिल होंगी।