
जयपुर। राजधानी में Gandhinagar railway station और durgapura railway station के बाद अब जगतपुरा Getor Jagatpura Railway Station को भी रेलवे ने बड़ा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। स्टेशन पर करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। काम की स्वीकृति के बाद इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
अभी स्टेशन पर एक हाई लेवल और एक रेल लेवल प्लेटफार्म है, जो पर्याप्त नहीं है। इसे देखते हुए यहां प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर यात्रियों को गर्मी और बारिश से बचने के लिए प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण किया जाएगा।
स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर सुरक्षित आवागमन के लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण और आधुनिक सुविधाओं युक्त स्टेशन भवन का भी जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। स्टेशन में प्रवेश करते ही अन्य स्टेशनों की तरह यात्रियों के लिए सर्कुलेटिंग क्षेत्र भी बनाया जाएगा।
बनेगी नई लूप लाइन
स्टेशन पर इस समय एक ही लूप लाइन स्थापित है। एक अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण से रेल संचालन में सुगमता बढाने की कोशिश की जा रही है। सभी लाइनों को आपस में जोडऩे के लिए सिगनल उपकरण क्रॉसिंग प्वॉइंट स्थापित किए जाएंगे।
बढ़ सकता है ट्रेनों का ठहराव
यात्री सुविधाएं बढऩे के बाद यहां अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस, दिल्ली-अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस, अजमेर-आगरा-अजमेर इंटरसिटी और जयपुर-चंडीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस का भी ठहराव होने की संभावना हो सकती है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होने पर जगतपुरा, गेटोर, गोनेर, सांगानेर, टोंक रोड सहित आसपास की लाखों की आबादी को फायदा मिलेगा। अभी इस स्टेशन पर 20 ट्रेनों का ठहराव हो रहा है।
इनमें जयपुर-हिसार-जयपुर पैसेंजर, आगरा-अजमेर-आगरा इंटरसिटी, जयपुर-अलवर-जयपुर एक्सप्रेस, हिसार-जयपुर-हिसार पैसेंजर, भुज-बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस, मथुरा-जयपुर-मथुरा पैसेंजर, अमृतसर-अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस, जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर रूणिजा एक्सप्रेस, जयपुर-दिल्ली-जयपुर स्पेशल और जयपुर-चंडीगढ़-जयपुर गरीब रथ ट्रेनों का दोनों तरफ का ठहराव हो रहा है। अब ट्रेनों के ठहराव की संख्या बढ़ेगी।
Updated on:
15 Jun 2019 02:34 pm
Published on:
15 Jun 2019 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
