6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी के दूसरे दिन ही कारीगर ने लगा दी चपत, चुरा ले गया सोना

( gold stolen ) एक जौहरी की गद्दी पर काम करने आया कारीगर नौकरी के दूसरे दिन ही ढाई लाख रुपए का सोना चोरी ( gold theft in jaipur ) कर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ( jaipur crime news ) पुलिस ( jaipur polie ) ने बताया कि घी वालों का रास्ता रामगंज निवासी अष्टाकुमार सांतरा ने मामला दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Nov 12, 2019

जयपुर।

रामगंज इलाके में एक जौहरी की गद्दी पर काम करने आया कारीगर नौकरी के दूसरे दिन ही ढाई लाख रुपए का सोना चोरी ( Gold theft in Jaipur ) कर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

पुलिस ( jaipur polie ) ने बताया कि घी वालों का रास्ता रामगंज निवासी अष्टाकुमार सांतरा ने मामला दर्ज कराया है। उसकी घर पर ही जौहरी की गद्दी है। करीब तीन माह पूर्व उसकी दुकान पर सामफुल नाम का कारीगर काम करके गया था। 17 अक्टूबर को उसने कॉल कर इमरान नाम के कारीगर को काम की जरूरत होना बताया। विश्वास पात्र होने की बात बताने पर अष्टाकुमार ने बुला लिया।

गद्दी के काउंटर में रखा सोना भी नहीं था ( gold stolen )

काम के दूसरे दिन आरोपी कारीगर को गद्दी पर छोड़कर वह बाजार चला गया। पीछे से कारीगर इमरान 72 ग्राम सोना पार कर ले गया। दोपहर करीब 12 बजे वापस लौटने पर कारीगर इमरान गायब मिला और गद्दी के काउंटर में रखा सोना भी नहीं था। पूर्व कारीगर सामफूल से बात करने पर उसने इमरान से सोना दिलाने की बात कही। टोलमटोल के बाद भी सोना नहीं मिलने पर पीडि़त ने रविवार को आरोपी इमरान के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

यह खबरें भी पढ़ें...

रामलला के मंदिर में होगा राजस्थान के डूंगरपुर की शिल्पकला का दिग्दर्शन


लोडिंग वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत


बारावफात पर मुस्लिम समुदाय ने निकाला जुलूस, सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत