3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

चोरी के कलश खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार

दूदू के मौजमाबाद थाना पुलिस ने महलां जैन मंदिर के शिखर से कलश चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के खरीदे हुए कलश बरामद कर लिए।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 23, 2023

दूदू के मौजमाबाद थाना पुलिस ने महलां जैन मंदिर के शिखर से कलश चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के खरीदे हुए कलश बरामद कर लिए। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन कलशों के साथ साथ उसने चोरी का कितना सामान खरीदा है और वह कौन लोग है जो उसे चोरी का माल सप्लाई करते हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटूलाल उर्फ पवन सोनी पुत्र गोपाल सोनी नथवाडा पादुकलां नागौर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 23 दिसंबर 2022 की रात को अज्ञात चोर मौजमाबाद थाना क्षेत्र के महलां में स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के शिखर पर लगे पीतल के दो कलश चुरा ले गए थे। इस संबंध में महलां निवासी अंकित कुमार जैन ने मौजमाबाद थाने में मामला दर्ज करवाया था।

यह भी पढ़ेः ट्रक चुराकर ले गया था मेवात, पुलिस को देख पहाड़ियों पर चढ़ गया, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

 

सीसीटीवी से पकड़ में आए थे बदमाश
थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही थी। इसी दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन के पीछे शीशे पर बाबा लिखा हुआ सामने आया। जिस पर कांस्टेबल गजानंद ने अपनी आसूचना व मुखबिरी से बाबा लिखी हुई कार को चेक किया गया और उसमें बैठे तीनों लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने महलां स्थित जैन मंदिर से कलश चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों देवगढ थाना जीणमाता जिला सीकर निवासी श्रवण कुमार मीणा, श्यामगढ थाना रानोली जिला सीकर निवासी बनवारी मीणा व पीसांगन जिला अजमेर निवासी शरीफ मोहम्मद रंगरेज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ेः यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान के लिए रोका, तो चोरी की निकली बाइक

 

फागी में करनी थी वारदात

पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी चोरू थाना फागी में वारदात करने जा रहे थे। इस दौरान इनको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने गहन पूछताछ में इलाका थाना रेनवाल में ठाकुर जी मंदिर से तीन कलश भी चोरी करना कबूल किया। साथ ही चोरी का माल छोटूलाल को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी छोटूलाल सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के खरीदे गए कलशों को बरामद कर लिया।