
VANDE BHARAT: 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, जोधपुर से जयपुर का सफर 1 घंटे 45 मिनट में होगा पूरा
जयपुर। जयपुर से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों का सफर अब और आसान हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने जयपुर से दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार संभवत: आमजन को यह सुविधा मार्च से मिलनी शुरू हो होगी। इस ट्रेन से जयपुर से दिल्ली का सफर पौने तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।
वर्तमान में जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक की क्षमता 110 किमी प्रति घंटा है, जबकि ट्रेन की रफ्तार 180 प्रतिघंटा तक बताई जा रही है। ट्रैक की क्षमता के अनुसार यह ट्रेन फिलहाल 110 किमी की रफ्तार में ही दौड़ेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की स्पीड बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा तक की जाएगी। इसका कार्य चल रहा है। स्पीड बढऩे के बाद करीब एक घंटा समय और घट जाएगा। स्पीड क्षमता बढऩे के बाद जयपुर-दिल्ली सराय डबल डेकर, शताब्दी की स्पीड भी बढ़ाई जा सकेगी।
अगस्त तक मिलेंगी छह रैक
प्रदेश को अगस्त तक वंदेभारत ट्रेन की छह रैक मिलेगी। इनकी मेंटिनेंस के लिए जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, अजमेर व उदयपुर स्थित रेल कोच डिपो को अपग्रेड किया जा रहा है। प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
110 की रफ्तार से दौड़ेंगी
वर्तमान में जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक की क्षमता 110 किमी घंटा है, जबकि ट्रेन की रफ्तार 180 प्रतिघंटा तक बताई जा रही है। ट्रैक की क्षमता के अनुसार यह ट्रेन फिलहाल 110 किमी की रफ्तार में ही दौड़ेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की स्पीड बढ़ाकर 130 किमी घंटा तक की जाएगी। इसका कार्य चल रहा है। स्पीड बढ़ने के बाद करीब एक घंटा समय और घट जाएगा। स्पीड क्षमता बढ़ने के बाद जयपुर-दिल्ली सराय डबल डेकर, शताब्दी की स्पीड भी बढ़ाई जा सकेगी।
रेलवे के जीएम से मुलाकात मंगलवार को
हाल ही दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात हुई है। उन्होंने मार्च तक जयपुर से दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन शुरू करने का वादा किया है। ट्रैक की स्पीड भी बढ़ेगी। संचालन के संबंध में मंगलवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से भी मुलाकात करेंगे। रामचरण बोहरा, सांसद, जयपुर शहर
Published on:
15 Jan 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
