27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain In Rajasthan: कभी भी छलक सकता है राजस्थान का ये बांध, पुलिस तैनात करने की मांग

Rain In Rajasthan: राजस्थान के जयपुर जिले के कानोता बांध पर मानसून मेहरबान है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद 17 फीट भराव क्षमता वाला कानोता बांध लबालब हो गया है और बारिश होने के बाद कभी भी छलक सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
kanota_dam.jpg

राजस्थान के जयपुर जिले के कानोता बांध पर मानसून मेहरबान है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद 17 फीट भराव क्षमता वाला कानोता बांध लबालब हो गया है और बारिश होने के बाद कभी भी छलक सकता है। बांध के लबालब होने पर आस-पास के गांवों के लोगों के चेहरे खिल गए बांध के आस-पास बसे गांवों व जयपुर शहर के लोगों का बांध पर पहुंचना शुरू हो गया।

ऐसे में बांध की सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो गया है। बांध पर लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल संसाधन विभाग के कानोता उपखंड के सहायक अभियंता ने कानोता थानाधिकारी को पत्र लिख कर बांध की सुरक्षा के लिए यहां जाब्ता तैनात करने के लिए पत्र लिखा है। बांध के पास जेडीए कॉलोनी से देर रात बांध की पाल पर लोगों की आवाजाही रहती है और लोग देर रात तक पार्टी करते देखे जा सकते हैं। ऐसे में किसी अनहोनी को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के इंजीनियर पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग 15 जून से ही कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का ये जिला बाढ़ की चपेट में, गांवों को खाली कराना शुरू, अगले कुछ दिन खतरे की घंटी

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक अब तेज होने लगी है। बांध में 48 घंटे के दौरान 11 सेमी तक जलस्तर बढ़ चुका है। शुक्रवार सुबह बांध का जलभराव 313.70 आरएल मीटर रेकॉर्ड हुआ। हालांकि अब भी बांध छलकने से 1.80 मीटर दूर है लेकिन जिस रफ्तार से अब पानी की आवक हो रही है उससे जल्द ही बांध छलकने की उम्मीद है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।