
जयपुर। जयपुर से जोधपुर और आगरा के लिए सफर करने वाले यात्रियों को अब जल्द सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत में सफर का लुत्फ मिलने वाला है। ट्रेन शुरू होने पर यात्री अपने गंतव्य पर अन्य ट्रेनों के मुकाबले जल्द पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें : पश्चिमी राजस्थान से लौटा मानसून… पूरब से भी विदाई जल्द
जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने वंदे भारत ट्रेनों में कम यात्रीभार को देखते हुए ट्रेनों के फेरों में कटौती कर एक ही ट्रेन का संचालन नए डेस्टिनेशन पर करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में रेलवे अब जोधपुर से साबरमती के बीच दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन की बजाय तीन दिन करने का फैसला किया है। इसी ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन जोधपुर से वाया जयपुर होते हुए आगरा तक चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मानसून विदाई से पहले फिर झमाझम बरसेंगे बदरा…
रेलवे प्रशासन जल्द ही जोधपुर से आगरा वाया जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन की समय सारिणी, किराया और ट्रेन के स्टेशनों पर संभावित ठहराव को लेकर कार्य योजना की घोषणा करेगा। संभवतया दिवाली से पहले ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों की मानें तो यात्रियों की डिमांड पर ही जोधपुर से वाया जयपुर होकर आगरा तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन की जबरदस्त डिमांड थी। इसी के चलते इस रूट पर ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है। मालूम हो इससे पहले उदयपुर से जयपुर के बीच चल रही वंदे भारत के संचालन में भी बदलाव किया गया था। पिछले एक सितंबर से यह ट्रेन भी तीन दिन उदयपुर से जयपुर और तीन दिन उदयपुर से आगरा के बीच संचालित हो रही है।
Published on:
28 Sept 2024 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
