5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान के 249 बांध लबालब, 75 प्रतिशत से ज्यादा आया पानी, खुशी से झूमे लोग

Good News : मानसून की अच्छी बारिश ने राजस्थान के 249 बांधों को लबालब कर दिया है। जनता के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

2 min read
Google source verification
Good News Rajasthan 249 dams full more than 75 percent of water has arrived Monsoon Rain

रावतभाटा. राणा प्रताप सागर बांध के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी। फोटो पत्रिका

Good News : मानसून की अच्छी बारिश ने राजस्थान के 249 बांधों को लबालब कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार (30 जुलाई) बांधों में 4517 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमक्यूएम) पानी ज्यादा आया है। यह इतना पानी है कि जिससे बीसलपुर बांध चार बार से ज्यादा भर जाए।

प्रदेश में 693 बांध, 75 प्रतिशत से ज्यादा आ चुका है पानी

प्रदेश में छोटे-बड़े 693 बांध हैं, जिनमें कुल भराव क्षमता का 75 प्रतिशत से ज्यादा पानी आ चुका है। जबकि, पिछले साल इसी दिन केवल 40.60 प्रतिशत पानी आया था। बड़े बांधों में बीसलपुर, गलवा, टोरडीसागर, मोरेल, छापरवाडा़, सरदारसमंद बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। जबकि, पार्वती, गुढा़, माही बजाज सागर, राणा प्रताप सागर आदि में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे ज्यादातर जिलों में सिंचाई और पेयजल के लिए फिलहाल पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। अभी तक 557 बांधों में पानी आ चुका और 136 पूरी तरह खाली हैं।

ये छलकने को तैयार

पार्वती, गुढा़, माही बजाज सागर, राणा प्रताप सागर।

ये बड़े बांध ओवरफ्लो

बीसलपुर, गलवा, टोरडीसागर, मोरेल, छापरवाडा़, सरदारसमंद।

पिछले साल से ज्यादा पानी

30 जुलाई, 2024 को बांधों में 5288.71 एमक्यूएम (40.66 प्रतिशत) पानी था।
30 जुलाई, 2025 को 9805.49 एमक्यूएम (75.27 प्रतिशत) पानी है।
34.61 प्रतिशत ज्यादा पानी बांधों में आया पिछले साल के मुकाबले।

जल भराव की तुलनात्मक स्थिति

जोन बांध - गत वर्ष भराव - वर्तमान भराव

जयपुर/भरतपुर - 254 - 25.34 - 64.91
जोधपुर - 117 - 7.86 - 52.93
कोटा - 81 - 64.44 - 90.30
बांसवाड़ा - 63 - 40.24 - 77.69
उदयपुर - 178 - 24.79 - 50.33
(भराव प्रतिशत में है)

वर्ष 2024 का हाल

1- 441 खाली बांध
2- 195 आंशिक भरे
3- 51 पूर्ण भरे

वर्ष 2025 का हाल

1- 136 खाली बांध
2- 308 आंशिक भरे
3- 249 पूर्ण भरे
(यह स्थिति मौजूदा व पिछले वर्ष जुलाई के आधार पर)।