
रावतभाटा. राणा प्रताप सागर बांध के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी। फोटो पत्रिका
Good News : मानसून की अच्छी बारिश ने राजस्थान के 249 बांधों को लबालब कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार (30 जुलाई) बांधों में 4517 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमक्यूएम) पानी ज्यादा आया है। यह इतना पानी है कि जिससे बीसलपुर बांध चार बार से ज्यादा भर जाए।
प्रदेश में छोटे-बड़े 693 बांध हैं, जिनमें कुल भराव क्षमता का 75 प्रतिशत से ज्यादा पानी आ चुका है। जबकि, पिछले साल इसी दिन केवल 40.60 प्रतिशत पानी आया था। बड़े बांधों में बीसलपुर, गलवा, टोरडीसागर, मोरेल, छापरवाडा़, सरदारसमंद बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। जबकि, पार्वती, गुढा़, माही बजाज सागर, राणा प्रताप सागर आदि में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे ज्यादातर जिलों में सिंचाई और पेयजल के लिए फिलहाल पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। अभी तक 557 बांधों में पानी आ चुका और 136 पूरी तरह खाली हैं।
पार्वती, गुढा़, माही बजाज सागर, राणा प्रताप सागर।
बीसलपुर, गलवा, टोरडीसागर, मोरेल, छापरवाडा़, सरदारसमंद।
30 जुलाई, 2024 को बांधों में 5288.71 एमक्यूएम (40.66 प्रतिशत) पानी था।
30 जुलाई, 2025 को 9805.49 एमक्यूएम (75.27 प्रतिशत) पानी है।
34.61 प्रतिशत ज्यादा पानी बांधों में आया पिछले साल के मुकाबले।
जोन बांध - गत वर्ष भराव - वर्तमान भराव
जयपुर/भरतपुर - 254 - 25.34 - 64.91
जोधपुर - 117 - 7.86 - 52.93
कोटा - 81 - 64.44 - 90.30
बांसवाड़ा - 63 - 40.24 - 77.69
उदयपुर - 178 - 24.79 - 50.33
(भराव प्रतिशत में है)
1- 441 खाली बांध
2- 195 आंशिक भरे
3- 51 पूर्ण भरे
1- 136 खाली बांध
2- 308 आंशिक भरे
3- 249 पूर्ण भरे
(यह स्थिति मौजूदा व पिछले वर्ष जुलाई के आधार पर)।
Updated on:
31 Jul 2025 08:17 am
Published on:
31 Jul 2025 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
