29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान के 970 तीर्थयात्रियों संग आज अयोध्या रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, ये सब होगा फ्री

Special Train Jaipur To Ayodhya : राजस्थान के 970 बुजुर्गों को राम के दर्शन कराने के लिए आज एक ट्रेन अयोध्या रवाना होगी। वरिष्ठ नागरिक यात्रा योजना के तहत जगतपुरा खातीपुरा स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
railway_9.jpg

Good News Special Train

अयोध्या स्थित प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए जयपुर समेत प्रदेशभर के बुजुर्गों का पहला दल गुरुवार शाम को जगतपुरा खातीपुरा स्टेशन से रवाना होगा। देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गों को यह मौका मिला रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अन्य तीर्थ स्थल के लिए आवेदन करने वाले लॉटरी में चयनित बुजुर्गों को भी यात्रा के लिए बुलाया गया है। 5 दिवसीय यात्रा में बुजुर्गों को अयोध्या के रामलला के दर्शनों के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थ स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। खातीपुरा स्टेशन से शाम पांच बजे देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत शाम छह बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

तीर्थ यात्रियों के लिए यह सब रहेगा फ्री

देवस्थान विभाग जयपुर सहायक आयुक्त प्रथम आकाश रंजन के मुताबिक ट्रेन में एक मंदिर भी बनाया गया है। जिसमें बुजुर्ग कीर्तन, पूजा-पाठ कर सकेंगे। जयपुर, अजमेर संभाग समेत अन्य जिलों के कुल 970 यात्री समेत अन्य स्टाफ रवाना होंगे। यात्रियों के खाने, नाश्ते, ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश

यह भी पढ़ें - शुभ शक्ति योजना पर किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, लाभार्थियों में दौड़ी खुशी की लहर