9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Good News: हर खेत को पानी, जल संसाधन विभाग को मिली 16.50 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता

Every Field Water: आरआरआर योजना को मिलेगी रफ्तार, कोटा-बूंदी-टोंक के 84 कार्य होंगे तेज, 2.16 लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, 4404 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 14, 2025

cm bhajanlal sharma
Photo- CM Bhajanlal X Handle (File Photo)

Water Resources: जयपुर। किसानों की खुशहाली और खेतों तक पानी पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जल शक्ति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ‘हर खेत को पानी’ अभियान में जल संसाधन विभाग को 16.50 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम किश्त के रूप में जारी की गई है।

इस राशि से कोटा, बूंदी और टोंक जिलों में आरआरआर (रिपेयर, रिनोवेशन और रेस्टोरेशन) योजना के तहत चल रहे 84 कार्यों को गति मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा इसमें 40% हिस्सा यानी लगभग 11 करोड़ रुपए और जोड़ने के बाद कुल 27.50 करोड़ की लागत से यह कार्य तेजी से पूरे होंगे। अब तक इस परियोजना की 65% भौतिक प्रगति हो चुकी है।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि 11 सितम्बर 2023 को स्वीकृत इन कार्यों के पूर्ण होने पर करीब 4,404 हेक्टेयर भूमि दोबारा सिंचित क्षेत्र में तब्दील हो जाएगी, जिससे 2.16 लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। परियोजना की कुल लागत 142.92 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है, जिसमें 60:40 के अनुपात में केंद्र व राज्य का अंशदान शामिल है।


यह भी पढ़ें: JDA Housing Scheme: एक और मौका, जेडीए के सस्ते प्लॉट की पाने दौड़ अब और तेज, 66,589 आवेदन जमा, जानें लॉटरी की तिथि

उन्होंने बताया कि इस योजना से प्रदेश में चल रहे ‘वंदेगंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान को भी नई ऊर्जा मिलेगी। इस अभियान के तहत जल संरचनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं।

जल संसाधन मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “हर खेत तक पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह योजना किसानों की आय बढ़ाने, उनकी जीवनशैली सुधारने और कृषि क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी