6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA Hike: दीपावली से पहले जल्द मिलेगी खुशखबरी, केन्द्र के बाद अब राजस्थान के कर्मचारियों का भी बढ़ेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता

Dearness Allowance: अक्सर केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही राजस्थान में डीए की बढोत्तरी की जाती है। इस बार केन्द्र सरकार ने तीन प्रतिशत डीए की वृद्धि की है, ऐसे में राजस्थान में भी पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि यहां भी तीन फीसदी डीए की ही वृद्धि की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Major decision on salary without e-attendance in MP

Major decision on salary without e-attendance in MP

State Government Salary Update: जयपुर। राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए जल्द खुशखबरी आने वाली है। केन्द्र सरकार ने एक अक्टूबर को तीन प्रतिशत डीए बढोत्तरी की घोषणा कर दी है। अब यह फैसला राजस्थान में भी लागू होने वाला है। उम्मीद की जा रही कि राज्य सरकार अब किसी भी दिन डीए वृद्धि की घोषणा कर सकती है।
अक्सर केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही राजस्थान में डीए की बढोत्तरी की जाती है। इस बार केन्द्र सरकार ने तीन प्रतिशत डीए की वृद्धि की है, ऐसे में राजस्थान में भी पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि यहां भी तीन फीसदी डीए की ही वृद्धि की जाएगी।

केन्द्र के समान राजस्थान में भी 58 फीसदी हो जाएगा डीए

वर्तमान में राजस्थान में केन्द्र के ही बराबर डीए दिया जाता है। वर्तमान में केन्द्र व राज्य में 55 फीसदी डीए दिया जा रहा है। एक अक्टूबर को केन्द्र सरकार ने तीन प्रतिशत डीए की वृद्धि की है। ऐसे में राजस्थान में भी तीन फीसदी डीए वृद्धि की पूरी संभावना है। इस प्रकार राजस्थान में राज्य कर्मचारियों को 58 फीसदी डीए दिया जाएगा।

एक जुलाई से दिया जाएगा डीए

साल में दो बार डीए यानी महंगाई भत्ते की वृद्धि की जाती है। जनवरी व जुलाई में डीए की शुरूआत होती है। अक्टूबर माह में डीए की वृद्धि होने से जुलाई-अगस्त व सितम्बर का भी डीए राज्य कर्मचारियों को दिया जाएगा।

पिछली बार सबसे कम बढा था DA

पिछले ढाई साल के डीए की बात की जाए तो पिछली बार सबसे कम डीए बढा था। वर्ष 2023 में दोनों बार यानी जनवरी—जुलाई में-चार—चार फीसदी डीए बढा था। वहीं वर्ष 2024 में जनवरी में चार फीसदी व जुलाई में 3 फीसदी डीए बढाया गया। लेकिन वर्ष 2025 में जनवरी का डीए केवल दो फीसदी बढाया गया था। अब इस बार केन्द्र की तर्ज पर डीए 3 % बढने की उम्मीद है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जनवरी 2025 में अब तक सबसे कम डीए बढा था।

पिछले वर्षों में इस प्रकार हुई है डीए की बढोत्तरी

तारीखडीए बढ़ोतरी (%)पुराना डीए (%)नया डीए (%)
25 मार्च 20234%38%42%
30 अक्टूबर 20234%42%46%
14 मार्च 20244%46%50%
24 अक्टूबर 20243%50%53%
1 अप्रैल 20252%53%55%

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग