5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के इस मंदिर में आकर्षण का केंद्र बनी 800 से अधिक व्यंजनों की झांकी, गोविंद देवजी में भगवान को पहनाई जामा पोशाक

Jaipur Annakoot Festival: दीपोत्सव के अगले बड़े पर्व के दौरान शनिवार को अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान को गर्म तासीर के व्यंजन बाजरा, मूंग, मोठ का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Akshardham Temple in Jaipur

जयपुर। दीपोत्सव के मुख्य पर्व पर गुरुवार और शुक्रवार को शहरवासियों ने अलग-अलग मुहूर्त में मां लक्ष्मी की आराधना की। शनिवार को गोवर्धन पूजा और रविवार को भाईदूज पर्व के मौके पर दो दिन शहरवासियों के दिवाली की रामा श्यामा में बीतेंगे। वहीं, राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में आज गोवर्धन पूजा के दिन जगह-जगह अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान को गर्म तासीर के व्यंजन बाजरा, मूंग, मोठ का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जा रही है। इस मौके पर जयपुर के मंदिरों में मनमोहक झांकियां सजाई गई है।

वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में गुजराती, राजस्थानी, इटालियन सहित अन्य 800 से अधिक व्यंजनों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जगतपुरा, महल रोड स्थित कृष्ण बलराम मंदिर में गोवर्धन की लीला की झांकी सजाई गई। गो पूजा के साथ ही हरिनाम संकीर्तन के साथ दीपोत्सव एवं पालकी उत्सव मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान का पहला बस स्टैंड, जहां से एक साथ चलेंगी निजी-रोडवेज बसें, इसी महीने होगा शुरू

गोविंददेव जी मंदिर में भगवान को पहनाई सुनहरी जामा पोशाक

आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के तहत दोपहर 12 बजे से श्रद्धालू विशेष झांकी के दर्शन कर रहे है। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी को पुरानी सुनहरी जामा पोशाक धारण कराकर विशेष अलंकार से श्रृंगार किया गया। ठाकुरजी को नवीन अन्न से तैयार व्यंजनों का भोग लगाया गया। मंदिर के पश्चिमी द्वार पर गोवर्धन पूजा एवं गाय बछड़े का पूजन किया गया। इससे पहले गोविंददेव जी मंदिर में दिवाली के दिन भगवान के समक्ष आतिशबाजी के लिए पटाखे भी एक कोने में रखे गए थे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गोवर्धन पूजा आज, सीएम भजनलाल परिवार सहित पहुंचेंगे पूंछरी का लौठा


यह भी पढ़ें: दिवाली के बाद अब राजस्थान में एक और छुट्टी, यहां 13 नवम्बर को अवकाश घोषित


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग