29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया श्रद्धासुमन अर्पित

राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। राज्यपाल ने वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के प्रणेता अटल जी ने शासन में पारदर्शिता के साथ जन—कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के उच्च आदर्श स्थापित किए।

less than 1 minute read
Google source verification
राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया श्रद्धासुमन अर्पित

राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया श्रद्धासुमन अर्पित

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। राज्यपाल ने वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के प्रणेता अटल जी ने शासन में पारदर्शिता के साथ जन—कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के उच्च आदर्श स्थापित किए। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में आज का दिन प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है कि इसके जरिए हम उनके उच्चादर्शों को आत्मसात करते हुए कार्य कर सकें।

यह भी पढ़ें: नॉन इंटरलॉकिंग और घने कोहरे के कारण रद्द हुई चार ट्रेन

मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र विकास की जो महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रारम्भ की, उनकी नींव पर ही भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने इस अवसर पर वाजपेयी द्वारा स्थापित संसदीय परम्पराओं, संस्कृति और साहित्य की संवेदनशीलता से जुड़े उनके व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।