22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इन सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे एलकेजी से सैकण्डरी तक

सरकार ने विशिष्ट पूर्व श्रेणी के 7 विद्यालयों को किया क्रमोन्नत, इन स्कूलों में मोन्टेसरी पद्धति से होगी पढ़ाई, जयपुर का भी एक स्कूल शामिल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jun 15, 2018

Govt Schools in Rajasthan with LKG UKG and PREP Education

Govt Schools in Rajasthan with LKG UKG and PREP Education

जयपुर। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने राज्य के 7 स्कूलों का चयन किया है जो अब सैकण्डरी लेवल के होंगे। अभी तक इनमें आठवीं तक की कक्षाएं चल रही थी। ये सभी स्कूल विशिष्ट श्रेणी के हैं। इनमें से एक स्कूल जयपुर का भी है। राजकीय एनबीडी बाल मंदिर, जयपुर भी विशिष्ट श्रेणी का ही स्कूल है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल ने इस संबंध में संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। जिसमें बताया कि प्रदेश के 7 विशिष्ट पूर्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विशिष्टि पूर्व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जाता है। विद्यालयों का क्रमोन्नयन सत्र 2018—19 से शुरू होगा। इन स्कूलों में पहले साल में कक्षा 9 और दूसरे साल में कक्षा 10 शुरू होगी। ग्रीष्मावकाश खत्म होते ही इन स्कूलों में अगली कक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी।

ये है खासियत
इन स्कूलों की खासियत ये है कि इनमें कक्षा प्री—प्राइमरी से चलती हैं। जिसमें एलकेजी, यूकेजी और प्रेप पढ़ने के बाद ही विद्यार्थी पहली कक्षा में आता है। इन स्कूलों में पढ़ाई भी मोन्टेसरी पद्धति से कराई जाती है। अब तक ये स्कूल आठवीं कक्षा तक के थे, अब सरकार ने इन स्कूलों को सैकण्डरी में क्रमोन्नत कर दिया है। इन स्कूलों में अब तक प्रधानाध्यापक भी सैकण्डरी स्तर का ही था।
राजकीय एनबीडी बाल मंदिर, जयपुर की प्रधानाध्यापिका सीमा बिज ने बताया कि यह स्कूल एलकेजी से आठवीं कक्षा तक था, अब इसे सैकण्डरी कर दिया है। स्कूल में अभी 312 बच्चे अध्ययनरत हैं। यहां मोन्टेसरी पद्धति से पढ़ाई होती है।

ये स्कूल किए क्रमोन्नत
— राजकीय एनबीडी बाल मंदिर, जयपुर
— राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय मोन्टेसरी किला, भरतपुर
— राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय बाघदड़ा, उदयपुर
— राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर, जोधपुर
— राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरा, कोटा
— राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिरोही
— राजकीय गंगा बाल विद्यालय, बीकानेर