
शाहपुरा में अर्थी को कंधा देती युवती
जयपुर। वर्तमान में बेटियां सामाजिक रूढि़यां तोड़ समाज को जागरूक करने के लिए आगे आ रही है। शाहपुरा के खातेडी मोहल्ला वार्ड-14 निवासी रजनी राजपूत ने शनिवार को अपने नाना राजबहादुर सिंह चौहान की अर्थी को न केवल कंधा दिया बल्कि शाहपुरा फाफिया मोक्षधाम में मुखाग्नि देकर लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं होने का संदेश दिया।
राजबहादुर सिंह के कोई पुत्र नहीं था। महज एक बेटी मुन्नी देवी थी। जिसके भी 5 बेटियां ही है। मुन्नी देवी के पति कालू सिंह की मौत भी करीब 17 वर्ष पूर्व हो गई थी।
दाह संस्कार के दौरान मुखाग्नि देते हुए
नाना राजबहादुर सिंह चौहान की बीमारी से मौत होने पर अर्थी को कंधा दोहिती रजनी ने देकर सभी रस्में निभाई। मोक्षधाम में नाना की चिता को मुखाग्नि भी रजनी ने ही दी।
Published on:
13 Dec 2022 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
