21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधवा की पुत्री के विवाह पर सहायता राशि के साथ मिलेगा शुभकामना संदेश

आगामी वित्तीय वर्ष से होगी शुरुआत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Mar 20, 2018

जयपुर। अब विधवा महिला की पुत्री के विवाह पर सहायता राशि के साथ सरकार की ओर से शुभकामना संदेश भी भेजा जाएगा। आगामी वित्तीय वर्ष से इसकी शुरुआत हो जाएगी। यह शुभकामना संदेश मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हस्ताक्षरित होंगे। सहायता राशि के साथ ही यह संदेश दिए जाएंगे।
---------------------
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में चलने वाली सहयोग एवं उपहार योजना के तहत इसकी शुरुआत की गई है। योजना के तहत विधवा महिला व गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर सहायता राशि दी जा रही है। योजना के तहत हर साल १२-१५ हजार लाभान्वितों को सहायता राशि दी जा रही है।
--------------
२० साल पहले दिया जाता था संदेशसहयोग योजना के तहत करीब २० साल पहले वर्ष १९९७ में भी शुभकामना संदेश दिए जाते थे। लेकिन, कुछ ही समय बाद इन्हें बंद कर दिया गया। अब साल २०१८ से फिर से शुरुआत होगी।
-----------------------
योजनान्तर्गत पात्र वगर्
- सभी वर्गों के बीपीएल परिवार।
- सभी वर्गों के अन्तोदय परिवार।
- आस्था कार्डधारी परिवार।- आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाएं (जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया)।
----------------------
यह है सहायता राशि पात्रता ::::::::: अनुदान : प्रोत्साहन राशि : कुल
पात्र वर्गों की १८ वर्ष या इससे अधिक आयु की बेटियों के विवाह पर ::::: २०,००० : ० : २०,०००
पात्र वर्गों की १०वीं कक्षा पास बेटियां :: २०,००० :: १०,००० :: ३०,०००
पात्र वर्गों की स्नातक उत्तीर्ण बेटियां :: २०,००० :: २०,००० :: ४०,०००
--------------------------
यूं करें आवेदन
आवेदक को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एसजेएमएस पोर्टल पर एसएसओ आईडी तैयार करनी होगी। यह आईडी आवेदक खुद भी तैयार कर सकता है। साथ ही ई-मित्र कियोस्क से भी तैयार करवाई जा सकती है। इसके बाद आवेदन पत्र में मूल निवास प्रमाण-पत्र/मतदाता पहचान पत्र/राशन कार्ड की फोटो प्रति, बैंक खाता संख्या व पासबुक फोटो प्रति, आधार व भामाशाह कार्ड, बेटी के विवाह का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, बीपीएल-अन्तोदय या आस्था कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लगाने होंगे। तभी आवेदन पूरा होगा।