
हनुमान बेनीवाल (File Photo)
Hanuman Beniwal News: राजस्थान की राजनीति में अपने तीखे तेवर और स्पष्टवादिता के लिए जाने जाने वाले आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर युवाओं के हक की लड़ाई के लिए हुंकार भरी है। उन्होंने 25 मई को जयपुर में विशाल युवा आंदोलन की घोषणा करते हुए भावुक अपील की है कि यह सिर्फ एक भर्ती की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के खिलाफ बगावत की घड़ी है।
अपने संदेश में बेनीवाल ने कहा, "अब बात सिर्फ एक भर्ती की नहीं रही… बात अब उस ज़ुल्म के खिलाफ़ आवाज उठाने की है, जिसने राजस्थान के लाखों युवाओं के सपनों को रौंदा है।" उन्होंने बेरोजगारी, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को जाति और धर्म से ऊपर का मुद्दा बताया और कहा कि ये समस्याएं हर युवा को एक जैसी चोट देती हैं।
बेनीवाल ने खुद के संघर्षों का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्होंने संसद से लेकर सड़क तक, हर मंच पर युवाओं की आवाज़ बुलंद की है। “चाहे मुझे सदन से निकाला गया हो, या धमकियां दी गई हों, मैंने कभी पीछे हटना नहीं सीखा,” उन्होंने कहा।
उन्होंने युवाओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “मैं आपसे मांगने आया हूं—अपने लिए नहीं, बल्कि उस भविष्य के लिए जिसे बार-बार कुचला गया है।” साथ ही यह भी जोड़ा कि आंदोलन में किसी पार्टी या झंडे का भेद नहीं होना चाहिए—यह सिर्फ हक की लड़ाई है।
25 मई को जयपुर की सड़कों पर एक निर्णायक आंदोलन की तैयारी है, जहां हनुमान बेनीवाल ने हर युवा से जुड़ने की अपील की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह आह्वान राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर क्या प्रभाव डालता है।
Published on:
24 May 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
