
जयपुर। सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रिका के ‘आओ पुनर्जीवित करें रामगढ़’ डिजिटल कैम्पेन को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने रामगढ़ बाँध की वर्त्तमान स्थिति की ओर ध्यान खींचते हुए इसके संरक्षण की दिशा में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री को लिए पत्र में सांसद बेनीवाल ने रामगढ़ बांध की दुर्दशा पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा है कि यदि बांध संरक्षित रहता तो आज हज़ारों-करोड़ रुपय व्यय करके पेयजल के लिए बीसलपुर योजना बनाने की ज़रुरत नहीं रहती।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते बांध के संरक्षण की दिशा में पहल की जाती है तो आने वाले दिनों में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सांसद ने मुख्यमंत्री को रामगढ़ बांध पुनर्जीवित करने के लिए कुछ सुझाव भी पत्र के ज़रिये दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि जयपुर स्थित रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में 1950 की भूमि बंदोबस्त की स्थिति को लागू करने की तत्काल ज़रुरत है। साथ ही सरकार की ओर से सही तथ्यों के माध्यम से पैरोकारी कर न्यायालय में लंबित रेफरेंस का निस्तारण करना भी ज़रूरी है।
बेनीवाल ने आगे ये भी लिखा कि बांध के बहाव क्षेत्र में आने वाले एनिकट का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण करवाकर हल निकाला जाए और बहाव क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर बनाए गए फार्म हाउस व होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Updated on:
22 Aug 2020 01:20 pm
Published on:
22 Aug 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
