
Jalore Dalit Student Death: राजस्थान के जालोर के सुराणा गांव में दिवगंत बालक इंद्र मेघवाल के परिजन से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जालोर कलक्टर कार्यालय पर देर रात धरने पर बैठ गए। हनुमान बेनीवाल ने करीब 2 घंटे प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन को चेतावनी देकर के धरना समाप्त किया। इससे पहले हनुमान बेनीवाल शनिवार को सुराणा पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मृतक इन्द्र प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपने की बात कही। बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की मंशा है कि किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले और पीड़ित को न्याय मिले।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस और भाजपा की सांठ-गांठ है। बेनीवाल ने कहा कि सुराणा में मटकी से पानी पीने को लेकर बालक से मारपीट हुई और उसकी मौत हुई, लेकिन अब राज्य की कांग्रेस सरकार भी इस विषय पर खुद पर्दा डाल रही है। बेनीवाल ने कि राजस्थान में जंगल राज है और पीड़ित परिवार को आरएलपी न्याय दिलाकर रहेगी। मामले को लेकर उन्होंने बड़ा एलान किया है। बेनीवाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी मटकी के मामले को दबाना चाहती है ताकि उनके वोट बैंक में किसी प्रकार से नुकसान नहीं हो। इस दौरान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंद्रा मेघवाल, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारी मंत्रालय के राज्य मंत्री रामदास आठवले भी शनिवार को जालोर पहुंचे। वे देर शाम सुराणा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक छात्र के परिजनों को सांत्वना दी और न्याय के लिए साथ खड़े रहने की बात कही। सामाजिक न्याय एवं अधिकारी मंत्रालय के राज्य मंत्री रामदास आठवले ने घटना की निंदा करते हुए इसकी उच्च स्तरीय पुलिस जांच करवाने एवं घटना की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने की बात कही।
आठवले ने कहा कि इस प्रकरण को देखते हुए राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। आठवले ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस माहौल में इस तरह की घटना निंदनीय है। आठवले ने मामले में अपने दल की तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में 3 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। सुराणा में परिवार से मिलने के दौरान आठवले ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने एवं परिवार के सदस्य को नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को बात करने का आश्वासन दिया।
Published on:
21 Aug 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
