1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Beniwal : मोदी-गहलोत से लेकर वसुंधरा-पायलट तक- सब निशाने पर, जानें RLP सांसद के ‘अटैकिंग’ बयान

Hanuman Beniwal : मोदी-गहलोत से लेकर वसुंधरा-पायलट तक- सब निशाने पर, जानें RLP सांसद के 'अटैकिंग' बयान

3 min read
Google source verification
Hanuman Beniwal takes on Modi Gehlot Vasundhara Sachin Pilot

Hanuman Beniwal : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार से लेकर मौजूदा गहलोत सरकार और पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पार्टी छोड़कर साथ आने का ऑफर दोहराया है।बेनीवाल ने गुरुवार को हनुमानगढ़ दौरे के दौरान इन तमाम पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला कलक्ट्रेट पर जारी किसानों के बेमियादी धरने में शामिल होने पहुंचे बेनीवाल के निशाने पर तमाम विरोधी रहे।

जाट-सिख जहां, वहां चिंता ज्यादा

सत्ता का समीकरण समझाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सत्ता के केंद्र में आने के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब भी सीएम बनने की बारी आती है, साजिश के तहत हमें अलग कर दिया जाता है। उन्होंने जाट व सिक्ख समुदाय का जिक्र कर कहा कि यह दो कौम जहां होती है, वहां सरकार की चिंता बढ़ जाती है। मौजूद किसानों से कहा कि दो पार्टियों की गुलामी ठीक नहीं। आगे कहा कि टिकट से जीत नहीं मिलती। मेरे यहां तो टिकट वालों की जमानत जब्त हो रही है। आगे कहा कि गहलोत व वसुंधरा दोनों मिले हुए हैं। इस बात को लेकर मैं राजस्थान में अलग हुआ था। अब गहलोत ने अपने बयान से इस बात को खुद ही साबित कर दिया है।

दोगुनी ताकत के साथ होगा आंदोलन
बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि समझदारों के सामने बेमियादी अनशन किया जाता है, लेकिन यहां न तो पीएम समझदार है न सीएम। उन्होंने कहा कि भाखड़ा नहर में पानी चलाने की लड़ाई पंजाब से नहीं राजस्थान सरकार से है। अभी हमने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की है, यदि 21 को बठिंडा में होने वाली वार्ता में बात नहीं बनती है तो दोगुनी ताकत के साथ प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हनुमानगढ़ में 'हनुमान' की एंट्री ! 7 दिन से जारी किसान महापड़ाव में पहुंचे RLP सांसद

पीएम मोदी का गुणगान करते हैं सांसद

उन्होंने कहा कि जब-जब सरकारें मनमानी करेगी, हनुमान उनके सामने खड़ा मिलेगा। नई दिल्ली के जंतर-मंतर के बाहर जारी पहलवान आंदोलन का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि मैंने सबसे पहले वहां पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया, जबकि दूसरे सांसदों का हाल सब जानते हैं। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के 25 में 24 सांसद मोदी का गुणगान करते हैं। नागौर सांसद बेनीवाल ही एकमात्र ऐसा है जो हक की बात करता है।

जहां दो, वहां दादागिरी

किसानों के पड़ाव स्थल पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जहां दो पार्टियों का अस्तित्व है, वहां दादागिरी होती है। पब्लिक तीसरा विकल्प तलाशेगी तो इन नेताओं की दुकानें बंद हो जाएगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी पिछले चुनाव में 57 सीटों पर मैदान में उतरी थी, इस बार सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे।

ये भी पढ़ें : नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा ‘चुनौती देते हैं वसुंधरा चैलेंज करे तो विरोध भी दिखा देंगे’

इस बार अलग तरह की सरकार!

बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार मिली जुली होगी। गत चुनाव में विभिन्न दलों को मिले वोट का समीकरण बताते हुए बेनीवाल ने कहा कि इस बार प्रदेश में अलग तरीके की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के अलावा हम अन्य पार्टियों से गठबंधन करेंगे। सचिन पायलट का नाम लेकर कहा कि यदि वह अलग पार्टी बनाते हैं, वह उनका सहयोग भी लेने पर विचार करेंगे।

किसानों ने छुड़ाए मोदी सरकार के छक्के

सांसद बेनीवाल ने कहा कि मैं यहां किसान आंदोलन में पॉलिटिकल फायदे के लिए नहीं आया हूं। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के किसानों के संघर्ष में साथ निभाने आया हूं। तीन कृषि कानून के विरोध में भी मैं पहला सांसद हूं, जो किसानों के साथ खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि किसान हित की बात जहां-जहां होगी, वहां मैं जरूर हाजिर होऊंगा। आगे कहा कि किसान तो मोदी के भी छक्के छुड़वा चुके हैं।

हनुमानगढ़ के भाखड़ा किसानों के आंदोलन का जिक्र कर कहा कि प्रदेश का शायद यह पहला आंदोलन होगा, जहां नेता नहीं किसान खुद के दम पर लड़ाई लड़ रहे हैं। बिना किसी शर्त के उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन देने की बात कही। आगे कहा कि यहां के नेता कमजोर हो सकते हैं लेकिन किसान मजबूती से हक की लड़ाई लड़ रहा है। जो प्रदेश के लिए सीख है।