जयपुर। बारिश का इंतजार और पानी का जुगाड़ अब शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नम्बर सात के आस पास। यहां के रहवासियों को पानी के इंतजाम के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई किमी दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। इतनी मेहनत के बाद भी जरूरत जितना पानी नहीं मिल पा रहा है। साइकिल पर पानी भरकर ले जाते दीपक का कहना है कि गरीब की दिक्कत को कोई समझता है। बस्ती के रहने वाले सैंकड़ों हैं और पानी आधा ही मिलता है।