सुहाने मौसम के बीच शनिवार को राजधानी जयपुर का विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र 'आज का पौधा, कल की छाया', 'ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी' और 'पेड़ लगाओ जीवन बचाओ' जैसे नारों से गूंज उठा। इसी के साथ राजस्थान पत्रिका के इस सीजन के 'हरियाळो राजस्थान' अभियान का आगाज हुआ। विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब के सहयोग से हुए कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों समेत विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए।
इस बार 'ग्रीन जयपुर' थीम पर हुए कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। आरएसएस के प्रांत पर्यावरण संयोजक अशोक शर्मा समेत अन्य ने पेड़ों में देवताओं का वास बताया। क्लब परिसर में चारों ओर पीपल, बरगद, आंवला, बेल, आक, गूलर और शमी जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। क्लब प्रबंधन की ओर से पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं हैरिटेज नगर निगम की महापौर कुसुम यादव ने कहा कि पत्रिका के 'हरियाळो राजस्थान' के तहत शहर को हराभरा करने के लिए जो बीड़ा उठाया गया है, वह काबिले तारीफ है। महापौर ने इस मौके पर खुद भी पौधरोपण किया। प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमैन सर्वेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि जयपुर को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में आगामी दिनों में लाखों पौधे लगाए जाएंगे, ताकि जयपुर की धरती ठंडी हो सके। क्लब महासचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि पत्रिका की इस मुहिम के तहत लगाए गए सभी पौधों की देखरेख क्लब प्रबंधन की ओर से प्रतिदिन की जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
पत्रिका के आह्वान पर लोटस इंटरनेश्नल स्कूल, एनके पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरलीपुरा और जमना विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम का हिस्सा बने।
सीकर रोड स्थित पांच नंबर रोड पर 'हरयाळो राजस्थान' अभियान के तहत विश्वकर्मा औद्योगिक एसोसिएशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रीको के सहयोग से रोड के किनारे बनी बेल्ट में फलदार और छायादार पौधे रोपे गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने कहा कि पत्रिका की यह पहल सिर्फ पौधरोपण नहीं, बल्कि भविष्य रोपण है। उन्होंने कहा कि आज लगाए गए यह पौधे जयपुर को ग्रीनसिटी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस दौरान रीको से क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार गुप्ता, मारवाड़ी फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित लोगों ने पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी ली।
यहां देखें कार्यक्रम की सभी तस्वीरें
Updated on:
05 Jul 2025 10:52 pm
Published on:
05 Jul 2025 06:34 pm