
Yamuna Water Agreement: जयपुर। राजस्थान में यमुना के पानी का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। राजस्थान दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यमुना जल समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि झुंझुनू सहित शेखावाटी के लोगों को जल्द ही यमुना का पानी मिलने लगेगा।
जयपुर के चौमूं में सैनी समाज की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत करने आए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो एमओयू किया गया है। उसके तहत यमुना का पानी शेखावाटी को देंगे। डीपीआर बनाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। डीपीआर तैयार होने के बाद जल्द ही शेखवाटी तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा का रिश्ता भौगोलिक सीमाओं तक ही सीमित नहीं है। बल्कि दोनों राज्यों के बीच रोटी-बेटी का आपस में रिश्ता है। मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम में बुलाकर मेरा नाम बढ़ाया है, इसके लिए सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि जैसे राजस्थान मेरा भी है, वैसे ही हरियाणा आपका भी है। मैं राजस्थान की वीर भूमि के अपने परिवारजनों को हरियाणा की पावन धरा पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने सामाजिक एकता व शिक्षा को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना पुराना मित्र बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान विकास की गति में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारे यहां के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेरे बड़े पुराने मित्र है। वे लगातार किसी ना किसी विषय पर चर्चा करते रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा दिन-रात एक करके राजस्थान के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वे पीएम मोदी के सपने को पूरा करने में पीछे नहीं है।
यह भी पढ़ें: बदल गया एलिवेटेड रोड का रूट, अब यहां से गुजरेगा
Published on:
30 Mar 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
