7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीटवेव अलर्ट : राजस्थान के स्कूलों में शुरू हुई नई तैयारी, जानिए क्या है योजना

Heatwave Safety in school: भीषण गर्मी में बच्चों की सुरक्षा का बड़ा ऐलान! अब स्कूलों में होंगे खास इंतज़ाम, धूप में नहीं झुलसेंगे बच्चे, स्कूलों में होगी अब यह खास सुविधा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 10, 2025

Red Alert Issued for Heatwave in Rajasthan

Red Alert Issued for Heatwave in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी, लू और हीटवेव को देखते हुए सभी विद्यालयों में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें गर्मी के प्रभाव से बचाना है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विद्यालयों में कक्षाओं के भीतर पंखों और छाया (शेड) की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि बच्चे ठंडी और सुरक्षित जगह पर पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही शुद्ध और शीतल पेयजल की उपलब्धता अनिवार्य की गई है।

विद्यालयों में प्राथमिक उपचार किट, आवश्यक दवाएं और ORS किट भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज किया जा सके।


यह भी पढ़ें: 10th Pass Govt Job : काउंट डाउन शुरू, अब बस नौ दिन शेष, चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में 12 लाख का आंकड़ा पार

गर्म मौसम को देखते हुए पी..टी. और अन्य बाहरी गतिविधियां जैसे ओपन कैंप आदि अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे। बच्चों को खुले मैदान या धूप में खेलने से भी रोका जाएगा। विद्यालय परिसर में पेयजल के लिए छोटे ब्रेक के दौरान वाटर बेल बजाई जाएगी ताकि सभी छात्र समय पर पानी पी सकें।

यह भी पढ़ें: Heatwave Alert : कुछ दिनों की राहत के बाद फिर तपेगा राजस्थान, 14-15 अप्रैल को झुलसा देगी गर्मी, 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

इसके अलावा विद्यालयों में नियमित रूप से बच्चों को गर्मी से बचाव की जानकारी दी जाएगी और विशेष रूप से छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

शिक्षा विभाग की यह पहल विद्यार्थियों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक वातावरण मिलेगा, बल्कि वे सुरक्षित और स्वस्थ भी रहेंगे।