16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Weather: डूंगरपुर, सिरोही, पाली, जालौर, उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट, जयपुर समेत 22 जिलों में हल्की बारिश के आसार

IMD ALERT 16 JUNE: राजस्थान में लोगों को अब गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई है। राज्य में पश्चिम विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ली है और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई हैं।

PATRIKA PHOTO
PATRIKA PHOTO

राजस्थान में लोगों को अब गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई है। राज्य में पश्चिम विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ली है और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिलों में भारी बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: जयपुर का हाथी गांव बना स्मार्ट, अब CCTV से निगरानी, ACF प्राची चौधरी बोली: खतरे की स्थिति में मिलेगा अलर्ट

वहीं नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी के साथ 40 से 50 किमी/घंटा की तेज हवाओं का अनुमान है और यहां भी ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। इसके अलावा जयपुर सहित राज्य के अन्य 22 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश और आंधी देखी गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो चूरू में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान…

मौसम विभाग के अनुसारअजमेर में 36.6 डिग्री, अलवर 40.0 डिग्री, जयपुर में 39.9 डिग्री, सीकर में 40.0 डिग्री, कोटा में 39.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.8 डिग्री, बाड़मेर में 37.4 डिग्री, जैसलमेर में 33.8 डिग्री, जोधपुर में 38.9 डिग्री, बीकानेर में 40.6 डिग्री, चूरू में 41.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 40.0 डिग्री और माउंट आबू में 28.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान…

मौसम विभाग के अनुसारअजमेर में 26.8 डिग्री, अलवर में 31.5 डिग्री, जयपुर में 29.6 डिग्री, सीकर में 28.2 डिग्री, कोटा में 28.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.1 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री, जैसलमेर में 29.9 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 33.2 डिग्री, चूरू में 32.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.6 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

20 जून से बढ़ेगी बारिश की तीव्रता..

मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगी। इसके साथ ही 20 जून से बारिश की तीव्रता और क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 20 और 21 जून को कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।