Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है और पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने के साथ ही झारखंड के ऊपर स्थित एक वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से राज्य में अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून को जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोटा, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है।
21 जून को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन व वर्षा का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा 22 और 23 जून को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में पुनः कहीं-कहीं पर भारी व अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, खासतौर पर निम्न इलाकों, नदी-नालों और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जलभराव और तेज़ बारिश से होने वाली संभावित समस्याओं से बचाव की सलाह दी गई है।
Updated on:
20 Jun 2025 03:30 pm
Published on:
20 Jun 2025 03:22 pm