19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rain: आषाढ़ के महीने में ‘सावन सी झड़ी’… कई जिले तरबतर, 21, 22 और 23 जून के लिए IMD का Alert, इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Heavy Rain: राजस्थान के भीतर मानसून के दस्तक के साथ ही झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को जयपुर जिले में मूसलाधार बारिश हुई। करौली में 6.5, चाकसू में 5.82 और माधोराजपुरा में 5.82 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 21, 22, और 23 जून के लिए राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Kamal Mishra

Jun 20, 2025

Heavy Rain
भारी बारिश से लबालब सड़कें (फोटो-पत्रिका)

Heavy Rain: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को प्रदेश में एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई। इससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। लेकिन कई जगह जलभराव होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में मौसम प्रणाली सक्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही झारखंड के ऊपर एक वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया (अवदाब क्षेत्र) स्थित है, जिसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है। जयपुर जिले में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।

राजस्थान का गिरा पारा

जयपुर के तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 41.3, फलौदी का 40.6, बीकानेर का 40.8, श्रीगंगानगर का 42.8, बाड़मेर का 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

कहां कितनी हुई बारिश?

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में अजमेर में 20.8, भीलवाड़ा में 31.8, वनस्थली में 67, जयपुर में 25.9, कोटा में 14.5, करौली में 166 और दौसा में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर जिले के चाकसू में 148, माधोराजपुरा में 122, कोटखावदा में 110 और फागी में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई।

21, 22 और 23 जून को भारी बारिश का अलर्ट

शनिवार को राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने और 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में दोबारा कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक अन्य लो प्रेशर भी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 21 जून को भी राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन और बारिश जारी रहने की प्रबल संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 14 जिलों में मौसम विभाग का ‘ऑरेंज अलर्ट’, 180 मिनट में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के ऊपर मंडरा रहे मानसूनी बादल