
Rajasthan News : हैरिटेज नगर निगम की सरकार ने एक बार फिर बजट के लिए सत्र नहीं बुलाया है। मंगलवार को 1130 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार कर इसे स्वायत्त शासन विभाग को भेज दिया गया है। पिछले बार से इस बार बजट 48 करोड़ रुपए ज्यादा का है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार को बजट 28 फरवरी तक भेजना होता है, लेकिन हैरिटेज नगर निगम में बजट सत्र की बैठक न होने की वजह से अधिकारियों ने ही बजट बनाकर सरकार को भेज दिया। पिछले वित्तीय वर्ष में 1082 करोड़ रुपए का बजट राज्य सरकार को भेजा गया था।
जनता ही बजट से दूर
हैरिटेज बोर्ड का गठन होने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए फरवरी, 2021 में बजट बैठक बुलाई गई थी। इसमें 784 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। इसके बाद राजनीतिक अस्थिरता के चलते न तो बजट के लिए सत्र बुलाया गया और न ही साधारण सभा की बैठक हुई। साधारण सभा की बैठक के लिए भाजपा पार्षदों ने कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद भी अब तक बैठक नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- मालवीया के बाद अब रिछपाल मिर्धा के बगावती तेवरों ने बढ़ाई कांग्रेस की परेशानी
जल्द बुलाएंगे साधारण सभा की बैठक
नियमों के मुताबिक 15 फरवरी तक बजट सत्र बुलाना होता है। लोकसभा और विधानसभा सत्र होने की वजह से समय नहीं मिल पाया। वार्डों के विकास कार्यों की चर्चा के लिए जल्द ही साधारण सभा की बैठक बुलाएंगे।
- मुनेश गुर्जर, महापौर
Published on:
28 Feb 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
