
Bassi Lease Cancelled (Patrika Photo)
जयपुर: हैरिटेज निगम के बस्सी सीतारामपुरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जारी हुए पट्टों में से 18 को निरस्त कर दिया गया है। इनमें से तीन पट्टों की फाइलें निगम में मिली ही नहीं।
बता दें कि अब निगम इन फाइलों को लेकर माणक चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाएगा। निगम अधिकारियों की मानें तो जवाब पट्टा धारकों ने दिया है, वो संतोषप्रद नहीं है। धारा-72 ख के तहत इन पट्टों को निरस्त किया गया है। अनियमितता देखते हुए कुछ पट्टों की सूची जारी करते हुए पट्टा धारकों से जवाब मांगा था।
सूत्रों की मानें तो पूर्व में चार लोगों को डीएलबी ने सस्पेंड किया था। उन सभी को चार्जशीट दे दी गई है।
-सरस्वती, विनोद कुमार और संतोष देवी, अशोक कुमार और गीता देवी, अनुराग अग्रवाल, ताराचंद, छोटेलाल, रवि गुप्ता और मुकेश वर्मा।
-राकेश शर्मा और संजय शर्मा, सीताराम अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गणेशी देवी, अरुण शुक्ला और जयदीप।
-लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र अग्रवाल और दयानंद नोगिया।
-निगम ने जो जांच रिपोर्ट तैयार की है, उसे मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग को भेजा जाएगा।
-फर्जी पट्टे जारी करने में जो जिम्मेदार हैं, उन पर स्वायत्त शासन विभाग कार्रवाई करेगा।
जांच रिपोर्ट और कानूनी सलाह के बाद सभी पट्टा धारकों के पक्ष को सुना गया। दो लोग कोर्ट में भी गए थे, वहां से उन्हें राहत नहीं मिली। जांच पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
-निधि पटेल, आयुक्त, हैरिटेज निगम
Published on:
16 Sept 2025 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
